जुबिली न्यूज डेस्क
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने वीजा नियमों में बड़ी ढील देने जा रही है। यूएई ने रविवार को एक बड़े फैसले में दूसरे देशों से काम करने वालों के लिए सख्त वीजा नियमों में ढील देने का एलान किया है।
यूएई के इस फैसले के बाद वहां काम करने वाले लोग उन्हें बिना काम देने वाली कंपनियों के स्पॉन्सर किए वहां रह सकेंगे और काम कर सकेंगे।

दरअसल यूएई में दूसरे देशों के लोगों को एक सीमित समय के लिए ही वीजा मिलता था, जबकि दूसरे कई देशों में एक निश्चित अवधि तक रहने के बाद विदेशी लोगों को रेसिडेंसी मिल जाती है जिसे लंबे समय का वीजा समझा जाता है।
इससे पहले यूएई ने अपने यहां रेसिडेंसी के दर्जे को पूरी तरह से नौकरी से जोड़कर रखा था जिसकी वजह से यदि किसी व्यक्ति की नौकरी नहीं रहती तो उसे देश छोडऩा पड़ता था।
फिलहाल अब नियम बदलने से ना केवल विदेशी लोग वहां बिना कंपनी के स्पॉन्सर किए रह सकते हैं बल्कि उन्हें और भी कई और रियायतें मिल सकेंगी।
यह भी पढ़े : खूनी चीखों के मध्य गूंजते राजनैतिक ठहाके
यह भी पढ़े : तालिबान ने पंजशीर को पूरी तरह अपने कब्जे मे लेने का किया दावा
यह भी पढ़े : ट्राइब्यूनल्स एक्ट लागू करने पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

क्या हैं रियायतें
नये नियमों के तहत यदि किसी कर्मचारी की नौकरी चली जाती है तो वह तीन और महीने तक वहां रहकर दूसरी नौकरी खोज सकता है। इसके अलावा वहां रह रहे विदेशी अपने माता-पिता और 25 वर्ष तक की संतानों का वीजा भी स्पॉन्सर कर सकते हैं।
इसी प्रकार वहां रहकर काम करने वाले फ्ऱीलांसर, विधवा या तलाकशुदा लोगों के लिए भी वीजा नियमों में छूट दी गई है।
यूएई के विदेशी व्यापार राज्य मंत्री थनी अल-जेेयूदी ने एक साक्षात्कार में कहा है कि उनका देश अगले 50 वर्षो की अर्थव्यवस्था तैयार कर रहा है और वीजा नियमों में छूट का फैसला उसी की एक कड़ी है।
यह भी पढ़े : महापंचायत में किसानों का उमड़ा जनसैलाब
यह भी पढ़े : 44 वें जन्मदिन पर यह रिकार्ड बनाने जा रहे हैं सचिन पायलट
उन्होंने कहा, “हम पूरी व्यवस्था को दोबारा बनाना चाहते हैं…ताकि रेसिडेंसी सिस्टम ऐसी हो जिससे लोग यहां आने के लिए आकर्षित हों और उन्हें ऐसा लगे कि यूएई उनका घर है।”
यूएई ने इससे पहले धनी लोगों और उच्च कौशल वाले लोगों को आकर्षित करने के लिए 2019 में भी 10 साल की अवधि का गोल्डेन वीजा देना शुरू किया था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
