जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। जीएमआर स्पोर्ट्स के स्वामित्व वाली प्रो कबड्डी फ्रैंचाइज़ी यू.पी. योद्धाज़ ने मंगलवार को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में अपनी नई जर्सी लॉन्च की। इस मौके पर टीम प्रबंधन ने आगामी प्रो कबड्डी लीग (PKL) सीज़न 12 के लिए कप्तान और उपकप्तान का भी ऐलान किया।
सुमित सांगवान को कप्तान और आशु सिंह को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। दोनों खिलाड़ी सीज़न 7 से टीम का हिस्सा हैं और टीम की रीढ़ माने जाते हैं।
जीएमआर स्पोर्ट्स के सीईओ सत्यम त्रिवेदी ने कहा,“हमारी सोच हमेशा निरंतरता और सकारात्मक माहौल बनाए रखने की रही है। यू.पी. योद्धाज़ में हम हर साल नए हीरो बनाने का लक्ष्य रखते हैं और इस सीज़न में और भी हीरो सामने आएंगे।”

कोच और कप्तान का विश्वास
मुख्य कोच जसवीर सिंह ने कहा कि टीम का संतुलन बेहद मज़बूत है। “हमने ऐसी टीम बनाई है जिसमें अनुभव और नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का बेहतरीन संतुलन है। युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा और सीनियर खिलाड़ी उनका मार्गदर्शन करेंगे।”
नए कप्तान सुमित सांगवान ने कहा,“टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। हम सभी एकजुट होकर मैदान में उतरेंगे और प्रशंसकों के साथ मिलकर इस सीज़न को यादगार बनाएंगे।”
टीम की तैयारी और नया सीज़न
इस सीज़न में यू.पी. योद्धाज़ ने अपने 13 खिलाड़ियों को बरकरार रखा है और नीलामी से कुछ अहम नए खिलाड़ी भी शामिल किए हैं। साथ ही, युवा योद्धाज़ अकादमी से छह खिलाड़ियों को पदोन्नत किया गया है।
टीम अपना पहला मैच 30 अगस्त को विशाखापट्टनम के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में तेलुगू टाइटन्स के खिलाफ खेलेगी।
2008 में स्थापित जीएमआर स्पोर्ट्स, दिल्ली कैपिटल्स (IPL), यू.पी. योद्धाज़ (PKL), तेलुगू योद्धाज़ (अल्टिमेट खो-खो) और कई अंतरराष्ट्रीय फ्रैंचाइज़ी का संचालन करती है। यह संगठन भारत और विश्व स्तर पर खेलों के जरिए प्रतिभा को संवारने और युवाओं को मंच देने का काम कर रहा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
