लखनऊ। कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के शुरुआती दो मुकाबले के लिए उत्तर प्रदेश टीम की घोषणा शनिवार को यूपीसीए ने चयन किया है। इस टीम में लखनऊ के दो खिलाडिय़ों को मौका दिया है।
लखनऊ के स्टार खिलाड़ी राहुल सिंह रावत व रितिक श्रीवास्तव को इस टीम में जगह दी गई है। बता दें कि राहुल सिंह रावत एलडीए कोचिंग सेंटर से खेलते हैं जबकि रितिक श्रीवास्तव एलसीएल क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं। यूपी की अंडर-23 टीम अपने अभियान की शुरुआत विदर्भ के खिलाफ 11 दिसम्बर से करेगी।
टीम इस प्रकाश है : करण शर्मा (कप्तान), शिवम चौधरी,अभिषेक गोस्वामी,राहुल सिंह रावत,एच रिजवान,समीर चौधरी,सावन सिंह,रितिक श्रीवास्तव,संदीप तोमर,मोहित जागर, हर्षवर्धन,वाजिद अली,कुनाल यादव,त्रिशाल त्रिवेदी व मुकेश कुमार के नाम शामिल है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
