लखनऊ। मां दुर्गा स्पोर्ट्स अकादमी, काकोरी मोड़, मोहान रोड लखनऊ में आज दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह सचिवनिदेशक स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया आनंद किशोर पांडेय थे। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद बुद्धेश्वर क्षेत्र की समाजसेवी ज्योति सिंह के पति धर्मेंद्र सिंह, अकादमी के प्रबंधक संजीव कुमार सोनी, आर्म बॉक्सिंग के सह सचिव नसीरुद्दीन सहित क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में लखनऊ के अनेक स्कूलों के बच्चों ने आर्म बॉक्सिंग, ताइक्वांडो, कैरम, योगा, शतरंज, आर्म रेसलिंग और रस्सी कूद जैसे खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

मुख्य अतिथि आनंद किशोर पांडेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि “खेल हमारे शरीर और मन दोनों को स्वस्थ रखते हैं। आज बच्चों को मोबाइल गेम्स से दूर रहकर शारीरिक विकास वाले खेलों में हिस्सा लेना चाहिए।” उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को मोबाइल में उलझाने के बजाय उन्हें खेलकूद की ओर प्रेरित करें, क्योंकि मोबाइल की लत बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर डाल रही है।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की और अकादमी परिसर में पूरे दिन खेल भावना और जोश का माहौल बना रहा। प्रतियोगिता का समापन कल पुरस्कार वितरण के साथ होगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
