लखनऊ। एरोबिक्स गेम्स व फिटनेस के प्रति जागरूकता लाने व तकनीकी जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से इंडियन स्पोर्ट्स एरोबिक्स एंड फिटनेस फेडरेशन (आईएसएएफएफ इंडिया) के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश एरोबिक्स संघ द्वारा आयोजित प्रशिक्षकों के लिए दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की तकनीकी वर्कशाप का शुभारंभ केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में हुआ।
इस वर्कशाप में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 45 प्रशिक्षकों को एरोबिक्स व फिटनेस की नवीनतम तकनीकी जानकारी व कोचिंग के नए तरीकों की भी जानकारी दी गई।
वर्कशाप में आईएसएएफएफ इंडिया के फिटनेस एरोबिक्स के मुख्य प्रशिक्षक सुरैया खैरनार और स्पोर्ट्स एरोबिक्स के मुख्य प्रशिक्षक राहुल पाहुकर ने प्रशिक्षकों को ट्रेनिंग दी। वर्कशाप का उद्घाटन मुख्य अतिथि आईएसएएफएफ इंडिया के चेयरमैन डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (कोषाध्यक्ष, भारतीय ओलंपिक संघ) ने किया।
![]()
इस अवसर पर संतोष देशमुख (कार्यकारी अध्यक्ष, आईएसएएफएफ इंडिया), संतोष खैरनार (महासचिव, आईएसएएफएफ इंडिया), आनंद शेखर सिंह (अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश एरोबिक्स संघ), एमएल साहू (सचिव, उत्तर प्रदेश एरोबिक्स संघ), श्री वेदप्रकाश यादव (कोषाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश एरोबिक्स संघ) सहित अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद थे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
