जुबिली न्यूज डेस्क
टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा, जो ‘नागिन’ जैसे पॉपुलर शोज़ में अपने अभिनय से लाखों दिल जीत चुकी हैं, आजकल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। एक वक्त था जब माहिरा और एक्टर पारस छाबड़ा के रिश्ते की चर्चा हर ओर थी। दोनों ने करीब तीन साल तक एक-दूसरे को डेट किया था, लेकिन वक्त के साथ दोनों अलग हो गए।

ब्रेकअप के बाद दोनों ने एक जैसा बयान दिया – “हमारे बीच अब कोई भविष्य नहीं है।” लेकिन इस अलगाव के बाद माहिरा की ज़िंदगी ने जो मोड़ लिया, वह बेहद खास और प्रेरणादायक है।
महादेव की शरण में मिली शांति और शक्ति
ब्रेकअप के बाद माहिरा पूरी तरह आध्यात्म की ओर मुड़ गईं। उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि आज जो कुछ भी हैं, उसमें महादेव का बहुत बड़ा योगदान है। माहिरा कहती हैं:“मेरे साथ उनके अलावा कोई नहीं है। मैं दुखी रहूं या खुश, महादेव हर जगह मेरे साथ हैं।”उनका कहना है कि अगर वह दोबारा ज़िंदगी में खड़ी हो पाई हैं तो सिर्फ भोलेनाथ की कृपा से।

2022 में शिवखोड़ी यात्रा ने बदली सोच
माहिरा ने बताया कि साल 2022 में उन्होंने शिवखोड़ी की यात्रा की थी, और वहीं से उनकी ज़िंदगी पूरी तरह बदल गई। उस यात्रा के बाद से उनके अंदर एक गहरा ठहराव और मानसिक संतुलन आ गया है।“अब मुझे गुस्सा नहीं आता। काम नहीं होता तो कह देती हूं, कोई बात नहीं। पता नहीं कहां से इतना धैर्य आ गया है मेरे अंदर।”

काम और ज़िंदगी को लेकर नज़रिया बदला
माहिरा अब अपने करियर को लेकर भी उतनी परेशान नहीं रहतीं। उनका मानना है कि जब तक महादेव साथ हैं, तब तक कोई चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। वह कहती हैं:“अब मैं बड़ी हो गई हूं, मुझमें समझ आ चुकी है। ये सभी बदलाव मेरे अंदर शिवखोड़ी जाने के बाद ही आए हैं।”
ये भी पढ़ें-शराब पीकर आदमी जानवर बन जाता है” – सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा क्यों कहा
माहिरा शर्मा की ये कहानी उन लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा है जो किसी भावनात्मक संघर्ष से गुजर रहे हैं। जहां एक समय में ब्रेकअप किसी का जीवन तोड़ सकता है, वहीं माहिरा ने उसे आध्यात्मिक उत्थान में बदल दिया। महादेव की भक्ति ने न सिर्फ उन्हें मानसिक शांति दी, बल्कि उन्हें एक नया जीवन दर्शन भी सिखाया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
