न्यूज डेस्क
बीते कुछ दिनों पहले टीवी एक्टर कुशल पंजाबी की सुसाइड से टीवी जगत अभी उभरा ही था कि एक और टीवी एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने सुसाइड कर लिया। इस खबर से एक बार फिर टीवी जगत सकते में हैं। हालांकि, अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि उन्होंने किस वजह से आत्महत्या की है। लेकिन उनकी को स्टार और करीबी दोस्त निर्भय शुक्ल ने उनकी परेशानी के बारे में बताया है।
गौरतलब है कि टीवी एक्ट्रेस सजल शर्मा सीरियल ‘दिल तो हैप्पी है जी’ की उभाती हुई स्टार थी। इस घटना के बारे उनके दोस्त निर्भय शुक्ला ने बताया कि, ‘सेजल अपने पिता की तबीयत के कारण मानसिक तनाव से परेशान थी। 15 नवंबर को उससे बात हुई थी तो उसने बताया था कि वो अपने पापा के मेडिकल इमरजेंसी के कारण उदयपुर जा रही है। उसके पापा को हार्ट अटैक आया था।’
https://www.instagram.com/p/BzFQLecAiF5/?utm_source=ig_web_copy_link
उन्होंने बताया कि ‘सेजल के पापा की तबीयत पिछले कुछ समय से खराब चल रही थी। वो कैंसर से ग्रस्त थे। उनके हार्ट अटैक से सेजल बुरी तरह सदमे में होगी।’ ‘मैं उसके टच में रहा और वो कहती रही कि वो ठीक हो रही है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। आखिरी बार सेजल से जनवरी में बात हुई थी। हम दोनों मिलने वाले थे। साथ ही दोस्त आयशा कदुस्कर से भी मिलने वाली थी।
इसके अलावा टीवी सीरियल की दूसरी एक्ट्रेस डोनल बिष्ट ने भी सेजल के सुसाइड पर दुख जताया है। अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने लिखा कि ‘दिल तो हैप्पी है जी की सिम्मी यानी सेजल…मैं तुम्हें नहीं जानती हूं…शो में लीप के बाद मैं आई थी और तुम पहले थी। यह सुनकर मेरा दिल बैठ गया।
https://www.instagram.com/p/B7tLu_KhGD_/?utm_source=ig_web_copy_link
मैं तुम्हें जानती तो नहीं पर मुझे याद है जब मैं शो में दूसरे स्टार्स के बारे में पूछती थी तो तुम्हारा नाम लिया जाता था…तुम्हारे जाने से काफी बड़ा नुक्सान हुआ है। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे। काश मैं तुम्हें जानती और तुम्हारी मदद कर सकती।’
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

