जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। राजस्थान में अशोक गहलोत ने अपने मंत्रिमंडल के विस्तार की कवायद और तेज कर दी है। जानकारी मिल रही है कि राजस्थान में कैबिनेट विस्तार को मंजूरी लगभग मिल गई है।
हालांकि अच्छी बात यह है कि सचिन सचिन पायलट गुट के कम से कम चार विधायकों अशोक गहलोत की कैबिनेट में जगह मिलने की बात भी सामने आ रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि अगर ऐसा होता है सचिन पायलट की बड़ी जीत मानी जायेगी।
बता दें कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पिछले काफी दिनों से आम सहमति नहीं बन पा रही थी। दोनों पक्षों के बीच कई दौर की बातचीत भी पहले हो चुकी है। कांग्रेस चाहती थी दोनों पक्षों को इस मंत्रिमंडल विस्तार में बराबरी से जगह दी जाये ताकि किसी तरह का विवाद पैदा न हो सके।
इसके लिए उसने दोनों पक्षों से लम्बी वार्ता की है और अब जाकर मामला सुलझता नजर आ रहा है।फिलहाल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत राजस्थान मंत्रालय में कुल 21 मंत्री हैं। यहां पर नौ और मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है।

पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट में पहली बार एक साथ 9 जजों ने ली शपथ
पढ़ें : जलियांवाला बाग मेमोरियल के कायाकल्प पर राहुल ने क्या कहा?
बता दें कि अशोक गहलोत सरकार में नौ पद खाली है और ऐसे में सचिन चाहते हैं कि उनके हिस्से में ये पद आये। हालांकि ये इतना आसान नहीं है क्योंकि इन पदों पर सचिन खेमे के अलावा 18 निर्दलीय और बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों का दावा भी मजबूत लग रहा है।
मीडिया रिपोट्र्स की माने तो मामला अब सुलझा लिया गया है अशोक गहलोत सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार बहुत जल्द होगा और इसमें सचिन पायलट गुट को कम से कम चार लोगों को इस मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है। उधर सोनिया गांधी चाहती है जल्द से जल्द अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सुलह होनी चाहिए ताकि सरकार को कोई खतरा न हो।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					