जुबिली स्पेशल डेस्क
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को कड़ा अल्टीमेटम दिया है। ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर हमास गाज़ा में सत्ता छोड़ने और उनके शांति प्रस्ताव को स्वीकार करने से इनकार करता है, तो उसे पूरी तरह तबाह कर दिया जाएगा। इसके तहत हमास को रविवार शाम 6 बजे (अमेरिकी समयानुसार) तक शांति योजना स्वीकार करनी होगी।
शनिवार को सीएनएन से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू गाज़ा में बमबारी रोकने और अमेरिका की शांति योजना का समर्थन करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही यह पता चल जाएगा कि हमास वास्तव में शांति के लिए प्रतिबद्ध है या नहीं।
ट्रंप के 20-सूत्रीय प्रस्ताव में गाज़ा में अस्थायी प्रशासन की स्थापना का सुझाव दिया गया है। इसमें एक अस्थायी बोर्ड होगा, जिसका अध्यक्ष ट्रंप या पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर जैसे नाम हो सकते हैं। योजना में यह भी स्पष्ट किया गया है कि गाज़ा के लोग जबरन नहीं हटाए जाएंगे, और यदि दोनों पक्ष शर्तें मानते हैं, तो युद्ध तुरंत बंद हो जाएगा।
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने रविवार को बताया कि गाज़ा युद्ध अभी समाप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि हमास ने बंधकों की रिहाई पर सामान्य सहमति दी है, लेकिन कई तकनीकी और तार्किक पहलू अभी तय होने बाकी हैं।
अमेरिका का प्राथमिक लक्ष्य सभी बंधकों की तत्काल रिहाई सुनिश्चित करना है, और इसके बदले में इज़रायल को गाज़ा में येलो लाइन पर लौटना होगा।