Tuesday - 12 August 2025 - 11:54 AM

ट्रंप के फैसले से सोने की कीमत में भारी गिरावट, MCX पर गोल्ड हुआ सस्ता

जुबिली न्यूज डेस्क 

नई दिल्ली। पिछले एक हफ्ते से लगातार बढ़ रही सोने की कीमतों को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक ऐलान ने थाम दिया। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर घोषणा की कि गोल्ड बार पर कोई टैरिफ नहीं लगाया जाएगा। इस खबर के बाद MCX Gold Price में एक ही दिन में 1409 रुपये की भारी गिरावट आई।

ट्रंप ने क्या कहा?

सोमवार को ट्रंप ने लिखा, “सोने पर टैरिफ नहीं लगेगा!” यह बयान उस समय आया, जब अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा विभाग (CBP) ने स्विट्जरलैंड से आयात होने वाली 1 किलो और 100 औंस वजन की सोने की छड़ों को 39% टैरिफ के दायरे में लाने की योजना बनाई थी।

इससे पहले अटकलों के चलते न्यूयॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (NYMEX) और अन्य अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में गोल्ड फ्यूचर्स (Gold Futures) के दाम तेजी से बढ़े थे।

कैसे बदला सोने का बाजार?

  • ट्रंप के बयान के तुरंत बाद NYMEX पर अगस्त डिलीवरी वाले सोने के वायदा भाव में 2% से ज्यादा की गिरावट आई।

  • स्विट्जरलैंड, जो दुनिया के सबसे बड़े सोना रिफाइनिंग और एक्सपोर्ट हब में से एक है, वहां से भारत समेत कई देशों को गोल्ड भेजा जाता है।

  • टैरिफ हटने के फैसले से अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड की कीमतों में स्थिरता आने की उम्मीद है और भारत में भी सोना सस्ता हो सकता है।

MCX Gold Price अपडेट

MCX पर गोल्ड के दाम 1409 रुपये या 1.38% गिरकर 999 शुद्धता वाले सोने के लिए ₹1,00,389 प्रति 10 ग्राम पर आ गए।

  • इससे पहले यह ₹1,01,799 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था।

  • MCX पर सोने का ऑल-टाइम हाई ₹1,02,250 प्रति 10 ग्राम है।

  • मौजूदा कीमत इसके मुकाबले ₹1861 सस्ती है।
    मंगलवार को वायदा कारोबार के दौरान सोने के दाम गिरावट के साथ खुले।

ये भी पढ़ें-गोल्ड पर टैरिफ नहीं लगाएंगे ट्रंप, भारत पर 50% टैरिफ से बढ़ी तनातनी

भारत के लिए क्या मायने?

विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप के इस कदम से गोल्ड ट्रेड में स्थिरता आएगी और आने वाले दिनों में भारत में भी गोल्ड प्राइस में कमी देखने को मिल सकती है। यह सोने के निवेशकों और आभूषण कारोबारियों के लिए राहत की खबर है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com