जुबिली न्यूज डेस्क
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने कहा है कि भारत ने अमेरिका को जीरो टैरिफ ट्रेड डील का ऑफर दिया है। इससे पहले अमेरिका ने भारत पर 26 प्रतिशत तक का टैरिफ लगाया था, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ गया था।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने गुरुवार को कहा, “भारत ने अमेरिका को जीरो टैरिफ ट्रेड डील ऑफर की है। भारत में कुछ भी बेचना बहुत मुश्किल है, लेकिन वे वाशिंगटन के साथ जीरो टैरिफ ट्रेड डील करने को तैयार हैं।”
ट्रंप ने 9 अप्रैल को ‘लिबरेशन डे’ के मौके पर कई देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जिसमें भारत भी शामिल था। इसके बाद भारत ने अमेरिका के साथ व्यापार वार्ताएं तेज कर दी थीं।
भारत-पाक सीजफायर पर भी निभाई अहम भूमिका
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे सीजफायर पर भी खुद को अहम बताने की कोशिश की। ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच तनाव के बीच ट्रंप ने बातचीत कर एक ‘मीटिंग’ में मध्यस्थता की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि उन्होंने भारत-पाक बातचीत को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ये भी पढ़ें-राहुल गांधी को दरभंगा में छात्रों से मिलने से रोका गया, नीतीश कुमार से पूछा ये सवाल
अमेरिका ने किन देशों पर लगाया टैरिफ?
ट्रंप प्रशासन ने व्यापार सुरक्षा के तहत चीन पर 145 प्रतिशत, वियतनाम पर 46 प्रतिशत और ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। हालांकि वियतनाम को 90 दिनों की छूट भी दी गई है।