Saturday - 13 January 2024 - 7:22 PM

31 हज़ार 151 मस्जिदों में होगी ईद की नमाज़

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. मंगलवार को ईद मनाये जाने की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. लाउडस्पीकर विवाद के बाद यह देश में पहली ईद है इसलिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 31 हज़ार 151 मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज़ अदा की जायेगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 2846 ऐसे स्थान चिन्हित किये गए हैं जहाँ पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये जा रहे हैं. तीन मई को ईद के साथ ही अक्षय तृतीया और परशुराम जयन्ती भी है इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस और प्रशासन को सुरक्षा के ख़ास इंतजाम करने को कहा है.

सरकार को ईद के मौके पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम इसलिए भी करने पद रहे हैं क्योंकि पिछले काफी समय से पूरे देश में लाउडस्पीकर का विवाद गहराता जा रहा है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सभी धर्मस्थलों से उन सभी लाउडस्पीकरों को हटाने को कहा है जो बगैर किसी अनुमति के चलाये जा रहे थे. इस अभियान के तहत अब तक साठ हज़ार से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाये जा चुके हैं. इसके साथ ही लाउडस्पीकर उतारने का सिलसिला अभी भी जारी है. यही वजह है कि सरकार ने विशेष सतर्कता बरतने को कहा है.

तीन पर्व एक साथ पड़ जाने की वजह से सरकार ने बिजली विभाग को स्पष्ट निर्देश दिया है कि प्रदेश में कहीं भी बिजली कटौती न की जाए, साथ ही यातायात व्यवस्था पर भी नज़र रखने को कहा गया है. तीस रोजों के बाद आने वाली ईद मुसलमानों का सबसे बड़ा पर्व मानी जाती है. इस मौके पर मस्जिदों को विशेष रूप से सजाया जा रहा है. रोज़ा इफ्तार के साथ ही ईद की तैयारियां तेज़ हो गई हैं. बाज़ारों में चहल-पहल भी ज्यादा है.

यह भी पढ़ें : रविवार को नहीं दिखा चाँद, ईद तीन मई मंगलवार को होगी

यह भी पढ़ें : जेल में ही ईद मनाएंगे आज़म खां

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हामिद को इस बार भी ईदी मिली है मगर…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com