जुबिली स्पेशल डेस्क
डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका का राष्टï्रपति बनने का सपना देख रहे हैं। हालांकि ये आसान नहीं होने जा रहा है लेकिन शनिवार को उन्होंने साउथ कैरोलिना रिपब्लिकन प्राइमरी चुनाव में निर्णायक जीत हासिल की।
इस जीत से उनका हौसला जरूर बुलंद होगा। उन्होंने निक्की हेली को उनके ही गृह राज्य में पराजित किया है। इसके साथ ही ट्रंप पहले चार प्रमुख नामांकन प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर चुके हैं।

अब ह्वाइट हाउस में ट्रंप का सीधी टक्कर बाइडेन से होगी। दूसरी तरफ ट्रंप को लेकर निक्की हेली ने कई तरह के सवाल उठाये हैं और उन्होंने कई मौकों पर 77 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति की मानसिक फिटनेस पर सवाल उठाया और चेतावनी दी कि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से ‘अराजकता’ आएगी लेकिन इसके बावजूद हेली की कोशिशों को बड़ा झटका लगा है।
अमेरिका में इसी साल नवंबर महीने में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है। ऐसे में दोनों तरफ से चुनाव जीतने के लिए पूरा जोर लगाया ज रहा है।
साउथ कैरोलिना रिपब्लिकन प्राइमरी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने निक्की हेली पराजित किया लेकिन ये पता नहीं चल सका है कि हार और जीत का क्या अंतर है। प्रमुख अमेरिकी नेटवर्क ने मतदान समाप्त होने के कुछ सेकंड के बाद ही ट्रंप के जीत का ऐलान किया गया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
