जुबिली स्पेशल डेस्क
तेल अवीव। हमास की कैद से जीवित बंधकों की रिहाई में अहम भूमिका निभाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का इजरायल में जोरदार स्वागत हुआ। सोमवार को जब वे इजरायली संसद नेसेट पहुंचे, तो सांसदों ने ढाई मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाईं और उनका स्वागत किया। यह सम्मान उन्हें बंधक संकट के समाधान में निभाई गई उनकी मध्यस्थ भूमिका के लिए दिया गया।
ट्रंप जैसे ही अपने संबोधन के लिए मंच पर पहुंचे, नेसेट गार्ड के सदस्य तुरही बजाने लगे और पूरा सदन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। उनके साथ मौजूद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के लिए भी सांसदों ने खड़े होकर सम्मान प्रकट किया और “बीबी” के नारे लगाए।
नेसेट के स्पीकर अमीर ओहाना ने अपने संबोधन में ट्रंप प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारियों—जैसे जेयर्ड कुशनर, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो, रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ, और राजदूत माइक हकाबी—का नाम लेते हुए कहा कि इन सभी ने मध्य पूर्व में शांति की दिशा में अहम योगदान दिया है। सांसदों ने इन सभी के लिए भी स्टैंडिंग ओवेशन दिया।
बाद में प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने ट्रंप को “गोल्डन पीस पिजन (स्वर्ण शांति कबूतर)” भेंट कर उनका सम्मान किया। उन्होंने कहा कि यह उपहार इजरायल और उसके सहयोगियों के बीच शांति की नई शुरुआत का प्रतीक है।