जुबिली स्पेशल डेस्क
वेनेजुएला पर सैन्य कार्रवाई और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो तथा उनकी पत्नी को हिरासत में लेने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने दावा किया कि वेनेजुएला में हुआ सैन्य ऑपरेशन उनके सीधे आदेश पर अंजाम दिया गया।
ट्रंप ने कहा कि यह कार्रवाई वेनेजुएला से “तानाशाही शासन को खत्म करने” के उद्देश्य से की गई। उन्होंने मादुरो को तानाशाह करार देते हुए कहा कि अमेरिका चाहता है कि वेनेजुएला में शांति और स्थिरता बहाल हो।ट्रंप के मुताबिक, फिलहाल वेनेजुएला अमेरिका के नियंत्रण में है और वहां अमेरिकी प्रशासन तब तक रहेगा, जब तक देश में बदलाव की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती।
अमेरिकी सेना की ताकत का प्रदर्शन
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि इस सैन्य अभियान में अमेरिका की जबरदस्त सैन्य शक्ति देखने को मिली। सेना ने हवा, जमीन और समुद्र-तीनों मोर्चों से एकसाथ कार्रवाई की।
ट्रंप के अनुसार, यह द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़े सैन्य अभियानों में से एक था, जिसका उद्देश्य मादुरो को न्याय के कटघरे तक पहुंचाना था। उन्होंने इसे अमेरिकी इतिहास में सैन्य ताकत का सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन बताया।
ड्रग्स और तेल कारोबार पर बयान
ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका ने समुद्री रास्ते से आने वाली करीब 97 प्रतिशत ड्रग्स की तस्करी को खत्म कर दिया है, जिनमें से अधिकांश वेनेजुएला से आती थीं।

तेल कारोबार पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वेनेजुएला का तेल उद्योग पूरी तरह चरमरा चुका है। अब वहां अमेरिकी कंपनियां निवेश करेंगी और अरबों डॉलर खर्च कर तेल के बुनियादी ढांचे को दुरुस्त करेंगी।
वेनेजुएला की सैन्य क्षमता निष्क्रिय
ट्रंप ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो अमेरिका वेनेजुएला पर दूसरा और इससे भी बड़ा हमला करने के लिए तैयार है। हालांकि, मौजूदा ऑपरेशन की सफलता को देखते हुए इसकी आवश्यकता शायद न पड़े। उन्होंने दावा किया कि वेनेजुएला की सैन्य क्षमताएं पूरी तरह निष्क्रिय हो चुकी हैं।
मादुरो को न्यूयॉर्क ले जाने का दावा
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिकी सेना और कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने आधी रात को एक संयुक्त ऑपरेशन के तहत मादुरो और उनकी पत्नी को हिरासत में लिया।
दोनों को अब अमेरिका लाया जा रहा है, जहां उन्हें न्यायिक प्रक्रिया का सामना करना होगा। ट्रंप ने आरोप लगाया कि मादुरो ने खतरनाक गिरोहों को अमेरिका भेजा था और अब उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
