Sunday - 25 January 2026 - 9:13 AM

ग्रीनलैंड पर ट्रंप की नजर, व्हाइट हाउस ने साझा की AI तस्वीर

जुबिली स्पेशल डेस्क

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भले ही यूरोप से जुड़े प्रस्तावित टैरिफ को फिलहाल टाल दिया हो, लेकिन ग्रीनलैंड को लेकर उनकी दिलचस्पी लगातार बनी हुई है।

इसी कड़ी में व्हाइट हाउस ने शनिवार को एक एआई से तैयार की गई तस्वीर साझा की, जिसमें 79 वर्षीय ट्रंप एक पेंगुइन के साथ ग्रीनलैंड की ओर जाते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ लिखा गया— “Embrace the penguin.”इस पोस्ट के सामने आते ही ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिका के इरादों पर एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय बहस तेज हो गई है।

डोनाल्ड ट्रंप पिछले कई महीनों से खुले तौर पर यह कहते आ रहे हैं कि ग्रीनलैंड अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम है। इससे पहले वह डेनमार्क को चेतावनी भी दे चुके हैं कि यदि ग्रीनलैंड को लेकर कोई समझौता नहीं हुआ, तो अमेरिका सैन्य विकल्पों पर विचार कर सकता है।

गौरतलब है कि ग्रीनलैंड फिलहाल डेनमार्क के प्रशासन के तहत एक अर्ध-स्वायत्त क्षेत्र है। ट्रंप के इन बयानों के बाद डेनमार्क और उसके यूरोपीय सहयोगियों ने ग्रीनलैंड में अपनी सैन्य मौजूदगी बढ़ा दी थी, जिससे अमेरिका और यूरोप के रिश्तों में और तनाव पैदा हो गया।

ग्रीनलैंड विवाद से जुड़ा टैरिफ संकट

हालात तब और बिगड़े जब ट्रंप ने ग्रीनलैंड विवाद को सीधे तौर पर जोड़ते हुए यूरोपीय संघ के सात देशों और यूनाइटेड किंगडम पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया।

हालांकि बाद में यह फैसला वापस ले लिया गया। ट्रंप ने यह कदम स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान नाटो प्रमुख मार्क रुटे से मुलाकात के बाद उठाया। ट्रंप का दावा है कि ग्रीनलैंड को लेकर जल्द ही ऐसा फ्रेमवर्क सामने आएगा, जिससे अमेरिका और यूरोप—दोनों को फायदा होगा।

AI तस्वीरों के जरिए संदेश देने की रणनीति

ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप पहले भी एआई से बनी तस्वीरें साझा कर चुके हैं। हाल ही में एक एआई इमेज में ग्रीनलैंड को अमेरिका का हिस्सा दिखाया गया था, जिसमें जेडी वेंस और मार्को रुबियो भी नजर आए थे।

अन्य तस्वीर में ट्रंप अमेरिकी झंडा गाड़ते दिखाई दिए थे। इसके अलावा ट्रुथ सोशल पर साझा की गई एक और एआई इमेज में अमेरिका का विस्तारित नक्शा दिखाया गया था, जिसमें ग्रीनलैंड, कनाडा और वेनेजुएला को भी शामिल किया गया था। बताया गया कि यह तस्वीर अगस्त 2025 में यूरोपीय नेताओं के साथ हुई बैठक की असली फोटो को डिजिटल रूप से एडिट कर बनाई गई थी।

ग्रीनलैंड के बदले कीमत चुकाने से इनकार

ट्रंप ने हाल ही में कहा कि अमेरिका को ग्रीनलैंड के लिए कोई कीमत नहीं चुकानी पड़ेगी। जब उनसे पूछा गया कि वह इस अर्ध-स्वायत्त क्षेत्र के लिए क्या देने को तैयार हैं, तो उन्होंने कहा कि अमेरिका सिर्फ ‘गोल्डन डोम मिसाइल डिफेंस सिस्टम’ बनाएगा और यही पर्याप्त होगा।

ट्रंप के मुताबिक, इससे अमेरिका को ग्रीनलैंड तक पूरी पहुंच मिलेगी, खासकर सैन्य उद्देश्यों के लिए। उन्होंने साफ कहा, “हमें बिना किसी लागत के वह सब मिलेगा, जो हम चाहते हैं।”

यूरोप में बढ़ी चिंता, बाजारों में हलचल

ट्रंप के लगातार बयानों और टैरिफ की धमकियों से यूरोप में चिंता का माहौल बना हुआ है। हाल ही में आठ यूरोपीय देशों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने की चेतावनी के बाद वैश्विक बाजारों में अस्थिरता देखी गई।

दावोस में अपने लंबे भाषण के दौरान भी ट्रंप ने ग्रीनलैंड मुद्दे को प्रमुखता से उठाया और बाद में नाटो प्रमुख से मुलाकात कर नए समझौते की बात कही, हालांकि इसके विवरण अभी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com