जुबिली न्यूज डेस्क
मुंबई | बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के मशहूर बंगले ‘मन्नत’ के रेनोवेशन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। मुंबई के बांद्रा स्थित इस सी-फेसिंग बंगले में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर BMC (बृहन्मुंबई नगर निगम) को शिकायत मिली है कि इसमें Coastal Regulation Zone (CRZ) के नियमों का उल्लंघन हो रहा है। शिकायत मिलने के बाद बीएमसी की टीम ने 20 जून को मन्नत का दौरा किया।

क्या है पूरा मामला?
RTI एक्टिविस्ट संतोष दौंडकर ने शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि शाहरुख खान बिना उचित परमिशन के मन्नत में रेनोवेशन कार्य करवा रहे हैं, जिसमें कोस्टल रेगुलेशन जोन के नियमों की अनदेखी की जा रही है। इसके बाद बीएमसी की टीम ने 20 जून को मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
अब बीएमसी यह जांच कर रही है कि क्या रेनोवेशन के दौरान CRZ नियमों और हेरिटेज कानूनों का उल्लंघन हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, 21 जून को सुबह 11 बजे बीएमसी इस मामले में अपनी रिपोर्ट शिकायतकर्ता को सौंपेगी।
मन्नत है ग्रेड III हेरिटेज स्ट्रक्चर
शाहरुख खान का बंगला ‘मन्नत’ ग्रेड III हेरिटेज स्ट्रक्चर्स में शामिल है। इसका मतलब है कि इस इमारत में कोई भी स्ट्रक्चरल बदलाव करने से पहले संबंधित प्राधिकरणों से अनुमति लेना अनिवार्य है। ऐसे में बिना मंजूरी रेनोवेशन कराना कानूनी रूप से गलत माना जा सकता है।
इस मामले को लेकर NGT (राष्ट्रीय हरित अधिकरण) ने भी संज्ञान लिया था और संतोष दौंडकर से सभी आरोपों के प्रमाण मांगे थे।
ये भी पढ़ें-गोपीनाथ लक्ष्मण दास रस्तोगी इंटर कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य आयोजन
क्या हो रहा है मन्नत में?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मन्नत में दो नई मंजिलें जोड़ी जा रही हैं, साथ ही इंटीरियर, फर्नीचर और लाइटिंग सिस्टम को भी पूरी तरह बदला जा रहा है। पूरे घर को लगभग एक साल में रेनोवेट किए जाने की योजना है। इसी कारण शाहरुख खान अपने परिवार के साथ फिलहाल बांद्रा की एक अन्य बिल्डिंग में किराए पर रह रहे हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
