
न्यूज डेस्क
होमगार्ड विभाग में हुए घोटाले के बाद से यूपी सरकार से कड़े रुख अपनाए हुए है। इस क्रम में प्रदेश सरकार ने होमगार्ड विभाग के अफसरों की तैनाती में फेरबदल किया गया है। शासन ने होमगार्ड विभाग में जिला कमांडेंट के आठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसमें राजधानी लखनऊ के भी कई अधिकारी शामिल हैं।
जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है उसमें शैलेन्द्र प्रताप सिंह जो अभी तक मिर्जापुर में तैनात थे उनको वाराणसी का कमांडेंट बनाया गया है। लखनऊ होम गार्ड मुख्यालय में कनिष्ठ स्टाफ अधिकारी राजेंद्र सिंह को मेरठ भेज दिया गया है। देवानंद जो अभी तक महाराजगंज में तैनात थे उनको झांसी भेज दिया गया है।
इसके अलावा बांदा में तैनात रहे वेदपाल सिंह को गौतमबुद्ध नगर भेज दिया गया हैं। मनोज कुमार( द्वितीय) को लखनऊ होम गार्ड मुख्यालय का कनिष्ठ स्टाफ अधिकारी बनाया गया है जो अभी तक महोबा में तैनात थे।
अमरेंद्र कुमार को हापुड़ से बुलंदशहर भेजा गया है। अतुल कुमार सिंह गौतम को प्रतापगढ़ से लखनऊ स्थानांतरित किया गया है। दिलीप कुमार यादव को अयोध्या से बांदा भेजा गया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
