जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग के तबादलों की रफ्तार तेज हो गई है। महज 24 घंटे के भीतर राज्य सरकार ने 4 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इससे पहले मंगलवार को 5 वरिष्ठ अफसरों का ट्रांसफर किया गया था। लगातार हो रहे इन बदलावों को लेकर प्रशासनिक हलकों में हलचल है।
इस बार ट्रांसफर एक्सप्रेस राजधानी लखनऊ से लेकर गाजियाबाद और मेरठ तक दौड़ी है। नई तैनाती से न सिर्फ क्षेत्रीय कमान बदली है, बल्कि कई अधिकारियों की जिम्मेदारियां भी पुनः परिभाषित की गई हैं।
बुधवार को हुए 4 IPS अधिकारियों के तबादले:
-
विजय सिंह मीना (बैच 1996)
-
पुरानी तैनाती: अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष जांच, लखनऊ
-
नई तैनाती: अपर पुलिस महानिदेशक, पीटीसी, सीतापुर
-
-
आकाश कुलहरि (बैच 2006)
-
पुरानी तैनाती: पुलिस महानिरीक्षक, लोक शिकायत, पुलिस मुख्यालय, लखनऊ
-
नई तैनाती: पुलिस महानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी
-
-
केशव कुमार चौधरी (बैच 2009)
-
पुरानी तैनाती: पुलिस उपमहानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र
-
नई तैनाती: अपर पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, गाजियाबाद
-
-
कल्पना सक्सेना (बैच 2010)
-
पुरानी तैनाती: अपर पुलिस आयुक्त, गाजियाबाद
-
नई तैनाती: पुलिस उपमहानिरीक्षक, मेरठ सेक्टर, मेरठ
-
मंगलवार को हुए थे 5 वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले:
-
IPS एम.के. बशाल – तैनात किए गए डीजी होमगार्ड
-
IPS जय नारायण सिंह – बनाए गए अपर पुलिस महानिदेशक, पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड
-
IPS प्रशांत कुमार द्वितीय – नई भूमिका अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन और अपर डीजी पुलिस मुख्यालय (अतिरिक्त प्रभार)
-
IPS उपेंद्र कुमार अग्रवाल – बने पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना मुख्यालय
-
IPS सतेंद्र कुमार – नई तैनाती पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी अनुभाग, आगरा
क्या कहती है यह तबादला नीति?
सरकार के इस कदम को प्रशासनिक कार्यकुशलता बढ़ाने और विभागीय संतुलन स्थापित करने की दिशा में देखा जा रहा है। लगातार हो रहे तबादले यह भी संकेत दे रहे हैं कि 2027 विधानसभा चुनावों की तैयारी में सरकार फील्ड लेवल अधिकारियों की भूमिका को और प्रभावशाली बनाना चाहती है।