मुंबई.बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की सस्पेंस थ्रिलर ‘बदला’ में किंग खान भी नजर आने वाले हैं। हालांकि, ट्रेलर में शाहरुख खान के किरदार की झलक नहीं दिखी है। शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिली एंटरटेनमेंट ने बदला का प्रोडक्शन किया है।
डायरेक्टर सुजॉय घोष ने फिल्म में शाहरुख के होने को लेकर अपना रिएक्शन दिया। फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है। फिल्म का ट्रेलर 12 फरवरी को रिलीज हो गया है। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म को लेकर बज बना हुआ है। फिल्म में जबरदस्त सस्पेंस देखने को मिलेगा।
https://www.instagram.com/p/BuGA4ZVhYuJ/?utm_source=ig_embed
जब film डायरेक्टर से पूछा गया कि फिल्म में शाहरुख हैं या नहीं तो इस सवाल से वो बचते नजर आए। उन्होंने कहा- 8 मार्च को फिल्म रिलीज हो रही है। फिल्म का इंतजार करिए।
फिल्म में शाहरुख खान कैमियो करते नजर आएंगे. फिल्म में उनकी स्पेशल अपीयरेंस है। देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म में शाहरुख का क्या किरदार होगा।
फिल्म वीमेंस डे के मौके पर रिलीज होगी. इसमें अमृता सिंह और मानव कौल भी अहम भूमिका में हैं।
बदला एक Spanish फिल्म की रीमेक है। फिल्म की कहानी एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है। तापसी पन्नू पर मर्डर का आरोप है और अमिताभ बच्चन उनका केस सुलझाते नजर आएंगे। फिल्म का एक सॉन्ग रिलीज कर दिया गया है।
UP फतह के लिए प्रियंका ने चली ये चाल, BJP के बाद अब टेंशन में सपा-बसपा
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
