जुबिली स्पेशल डेस्क
नाहन। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के हरिपुरधार में हुए दर्दनाक बस हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 52 यात्री घायल बताए जा रहे हैं।
हादसे के पीछे की सटीक वजह की जांच जारी है, हालांकि शुरुआती जानकारी के मुताबिक कोहरा, सड़क पर फिसलन और खराब सड़क हालात इसके प्रमुख कारण माने जा रहे हैं।
यह हादसा दोपहर करीब 3 बजे हरिपुरधार बाजार से लगभग 100 मीटर पहले हुआ, जब निजी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। चौंकाने वाली बात यह है कि 39 सीटर बस में 66 लोग सवार थे, यानी बस क्षमता से कहीं अधिक ओवरलोड थी।
सड़क की हालत खराब, पैराफिट भी नहीं
रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटनास्थल पर सड़क की स्थिति बेहद खराब थी और किनारों पर सुरक्षा के लिए पैराफिट भी नहीं लगे थे। आशंका जताई जा रही है कि पाला पड़ने के कारण सड़क पर पानी जमा था, जो बाद में कीचड़ में बदल गया और इसी वजह से बस फिसलकर खाई में गिर गई।
बस के दस्तावेज पूरी तरह वैध
क्षेत्रीय परिवहन विभाग की अधिकारी सोना चंदेल ने बताया कि बस के सभी दस्तावेज वैध पाए गए हैं। बस का परमिट 8 जुलाई 2029 तक वैध है, फिटनेस 14 फरवरी 2026 तक और बीमा 12 फरवरी 2026 तक मान्य था। उन्होंने बताया कि यह 39 सीटर बस थी और हादसे के कारणों की जांच के लिए विभागीय टीम को मौके पर भेज दिया गया है।
घायलों को शिमला रेफर किया गया
सोलन अस्पताल में घायलों का हालचाल जानने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल ने बताया कि कई घायलों को रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हादसे की जांच के लिए एक समिति गठित की जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने निजी बसों में ओवरलोडिंग पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाना गंभीर लापरवाही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि त्योहारों के मौसम में भी यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए राज्य स्तर पर सख्त दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे।
पिता-पुत्र, छह माह की बच्ची और चालक समेत 14 की मौत
इस हादसे में मरने वालों में पिता-पुत्र, छह माह की मासूम बच्ची और बस चालक भी शामिल हैं। मृतकों में सात महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। एक महिला की पहचान अभी नहीं हो पाई है, जबकि बाकी 13 शवों की शिनाख्त कर ली गई है। सभी मृतक सिरमौर जिले के कुपवी और आसपास के इलाकों के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि सिरमौर जिले में माघी का त्योहार शुरू हो चुका है। वीकएंड, लोहड़ी समेत चार दिन की छुट्टियों के कारण बड़ी संख्या में लोग अपने घरों को लौट रहे थे, इसी वजह से बस में यात्रियों की संख्या असामान्य रूप से अधिक थी।
हिमाचल प्रदेश सिरमौर जिले के हरिपुरधार में निजी बस हादसा 12 लोगों की मौके पर मौत, कई घायल बस 50 मीटर गहरी खाई में गिरी, 30-35 लोग सवार थे रेस्क्यू टीम बचाव कार्य में जुटी, घायलों को निकाला जा रहा. #น้ําท่วมหาดใหญ่ #TejRan #Ad #BoF500 #RevengedLove pic.twitter.com/qPfouUftKa
— Mohd Zain (@MohdZain168255) January 9, 2026
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
