जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली के द्वारका इलाके से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। मंगलवार सुबह द्वारका सेक्टर-13 स्थित Shabd Apartment में भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, आग लगने के बाद सातवीं मंजिल पर रहने वाला एक परिवार घबरा गया। चारों ओर फैली आग की लपटों से घिरने के बाद जान बचाने की कोशिश में पिता ने अपने बेटे और बेटी के साथ सातवीं मंज़िल से छलांग लगा दी। इस हृदयविदारक घटना में तीनों की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना सुबह के वक्त की है, जब अचानक आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। आग की भयावहता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुछ ही मिनटों में बिल्डिंग की कई मंजिलें धुएं और लपटों में घिर गईं।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
हादसे के बाद आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस और फायर डिपार्टमेंट द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
