जुबिली न्यूज डेस्क
उर्फी जावेद हमेसा अपने कपड़ो को लेकर चर्चा में बनी रहती है। उर्फी जावेद इस वक्त अपने गाने के प्रमोशन में व्यस्त हैं। उनका गाना ‘हाय हाय ये मजबूरी‘ का रीमिक्स वर्जन है। एक बार फिर से उन्होंने अपना अलग अवतार साझा किया है। बैकलेस होकर उर्फी सोफे पर बैठी हैं और कैमरे के सामने पोज दे रही हैं। उन्होंने इस बार शर्ट से अपनी ड्रेस बनाई है जिसे उन्होंने बैकलेस किया है जबकि फ्रंट कवर है। उर्फी ने इंटरनेट इस ड्रेस से पारा चढ़ा दिया है।

बोल्ड लुक में उर्फी का पोज
ब्लू कलर की शर्ट के साथ उन्होंने ब्लैक शॉर्ट्स पहने हैं। उन्होने रेड कलर की डार्क लिपस्टिक लगाई हुई है और बालों का पोनी किया है। इसके साथ उर्फी ने कैप्शन में लिखा- ‘तो आपको शर्ट पहनने के लिए शर्ट पहनने की जरूरत नहीं है।
यूजर्स ने जमकर किया कमेंट्स
उनके इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘अगली बार से मैं भी शर्ट ऐसे ही ट्राई करूंगी।‘ एक यूजर ने कहा, ‘मतलब कुछ भी।‘ एक अन्य ने लिखा, ‘तुमने तापमान बढ़ा दिया।‘ एक ने कमेंट किया, ‘पीछे का कहां गया’
ये भी पढ़ें-Video : ‘अरे आंटी छोड़ो!’ मारे चाटे और खींचने लगीं बाल और भी बहुत कुछ…
शूटिंग के वक्त गिर पड़ी थीं उर्फी
इससे पहले उर्फी ने एक वीडियो शेयर किया था जो उनके गाने का बिहाइंड द सीन वीडियो था। उर्फी एक झूले पर खड़ी होकर ‘हाय हाय ये मजबूरी‘ गाने का शूट कर रही होती हैं तभी वो अचानक झूले से गिर जाती हैं। हालांकि वो किसी तरह खुद को संभाल लेती हैं। वीडियो के साथ उर्फी ने कैप्शन दिया, ‘ये तो सच का हाय हाय हो गया था।
ये भी पढ़ें-दर्दनाक हादसा, बच्चों को कार ने रौंदा, तीन की मौत
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
