अर्जेंटीना को मात नहीं दे सकीं भारत की बेटियां, अब ग्रेट ब्रिटेन से ब्रॉन्ज के लिए होगी टक्कर..भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से 2-1 हार गई… टीम ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन जीत हासिल नहीं कर सकी. इस ओलंपिक में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर इतिहास रचा था…
जुबिली स्पेशल डेस्क
टोक्यो ओलम्पिक में भारती महिला हॉकी टीम ने जीत के लिए जान लड़ा दी लेकिन अर्जेंटीना ने भारतीय हॉकी टीम को काबू करते हुए 2-1 से पराजित कर उसके स्वर्ण पदक जीतने का सपना तोड़ दिया है।
हालांकि इस मुकाबले में एक समय भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा था लेकिन बीच के समय में भारतीय टीम के लचर प्रदर्शन ने उसके गोल्ड जीतने के सपने पर पानी फेर दिया है।
भारत ने शुरुआती मिनट में यानी मुकाबले के दूसरे मिनट में गुरजीत कौर ने टीम की ओर से गोल दागकर भारतीय टीम को 1-0 से आगे कर दिया था और तब लग रहा था कि भारत आज इतिहास रच सकता है लेकिन अर्जेंटीना की टीम ने अपने मजबूत रक्षापक्ति के सहारे भारतीय खिलाडिय़ों को बाद के समय में काबू कर लिया।
अर्जेंटीना ने सबसे पहले 18वें मिनट में गोल करके स्कोर बराबर किया है और उसके बाद वर्ल्ड नंबर दो टीम ने मैच के 36वें मिनट में दूसरा गोल कर भारत पर अतिरिक्त दबाव बनाकर अंत तक कायम रखा है। भारतीय टीम हार के बावजूद ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए मैच खेलेगी।
2' Gurjit Kaur you BEAUTTYYYYY! 😍
She converts India's first Penalty Corner into a goal inside the first two minutes. 💪
🇦🇷 0:1 🇮🇳#ARGvIND #HaiTayyar #IndiaKaGame #Tokyo2020 #TeamIndia #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey pic.twitter.com/n3Hbxm2O2q
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 4, 2021
भारत की टीम पहले दो क्वार्टर में मजबूत लग रही थी लेकिन इसके बाद अर्जेंटीना ने पूरे गेम को पलट कर रख दिया है और इस दौरान भारतीय डिफेंस को लगातार चुनौती दी है और इसका नतीजा यह रहा कि मैच के 36वें मिनट में आखिरकार टीम ने 2-1 की बढ़त हासिल की और अंत तक कायम रखा।
इस दौरान भारत को कई मौके मिले लेकिन उसे कामयाब नहीं बना सकी। कई पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने में नाकाम रही भारतीय महिला टीम।कोच सोर्ड मारजेन की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम का पहली बार गोल्ड मेडल जीतने का सपना जरूर इस हार के साथ अधूरा रह गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुकाबले के बाद ट्वीट कर टीम के संघर्ष की सराहना की. उन्होंने ट्वीट किया, “एक चीज जिसे हम टोक्यो ओलंपिक में याद रखेंगे, वह है हमारी हॉकी टीमों का शानदार प्रदर्शन। आज हमारी महिला हॉकी टीम ने धैर्य के साथ खेला और शानदार कौशल दिखाया. टीम पर गर्व है. आगे के खेल और भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।