जुबिली पोस्ट ब्यूरो
नई दिल्ली। रंगों का त्यौहार अगर बिना किसी दिक्कत के मनाना चाहते हैं तो बुधवार को हर हाल में एटीएम से कैश का इंतजाम कर लें। अन्यथा कैश के लिए परेशान होना पड़ सकता है। क्योंकि 20-21 मार्च को बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में कैश क्राइसिस तय है। इसलिए हम आपको बता रहे है यदि त्यौहार में जेब खाली रह गयी तो आपकी खुशियों पर पानी फिर सकता है।

होली के त्यौहार पर कैश के लिए होना पड़ सकता है परेशान, दो दिन बंद रहेंगे बैंक
एटीएम हो जाते हैं खाली
दो या तीन दिन लगातार जब भी बैंक बंद होते हैं, शहर के करीब-करीब सभी एटीएम खाली हो जाते हैं। लोगों को पैसे के लिए भटकना पड़ता है। होली पर भी कुछ ऐसी ही समस्या हो सकती है। क्योंकि 20 और 21 मार्च को बैंक बंद रहेंगे।

22 के बाद फिर दो दिन बंद
22 मार्च को एक दिन के लिए बैंक खुलेंगे जरूर, लेकिन उस दिन भी शहर में होली मनाई जाएगी। ऐसे में होली के हुड़दंग के बीच एटीएम में पैसा भरना मुश्किल हो सकता है। इसके बाद 23 को चौथा शनिवार और 24 को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। 25 मार्च के बाद ही बैंकों और एटीएम की व्यवस्था पटरी पर आ सकती है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
