जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. बीजेपी की पूर्व सहयोगी रहीं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने तालिबान को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है. पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि तालिबान ने अफगानिस्तान से अमरीका जैसे ताकतवर देश को उखाड़ फेंका है और वहां पूरी तरह से काबिज़ हो गया है. जल्दी ही तालिबान वहां अपनी सरकार भी बना लेगा. एक जनसभा में केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को चुनौती देते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अभी भी अपनी गलती को स्वीकारो. जम्मू-कश्मीर को जो गैर कानूनी तरीके से लूटा है उसे वापस करो और जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा वापस करो. अभी भी नहीं संभलोगे तो मिट जाओगे.

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अभी तो जम्मू-कश्मीर के लोग बर्दाश्त कर रहे हैं लेकिन जिस वक्त भी यह सब्र का बाँध टूट जाएगा आप भी नहीं रहोगे, पूरी तरह से मिट जाओगे. मैं बार-बार कहती हूँ कि संभल जाओ, सुधार जाओ. महबूबा ने कहा कि पड़ोस में देखो क्या हो रहा है. अमरीका को बोरिया बिस्तर बांधकर जाना पड़ा.
महबूबा मुफ्ती को जवाब देते हुए मोदी सरकार में मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सहिष्णुता हमारी परम्परा है लेकिन आतंकवाद के खिलाफ जीरो टालरेंस हमारा संकल्प भी है. उस संकल्प के साथ ही भारत आगे बढ़ रहा है.
मनी लांड्रिंग मामले में ईडी द्वारा महबूबा मुफ्ती की माँ गुलशन नजीर से तीन घंटे की पूछताछ के बाद महबूबा ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि जो संस्थाएं हमारे अधिकारों की रक्षा के लिए और संविधान को बनाए रखने के लिए थीं उनका आज तालिबानीकरण कर दिया गया है. मीडिया का भी तालिबानीकरण हो गया है.
यह भी पढ़ें : तालिबानी हुक्म : लड़के-लड़कियां नहीं पढ़ेंगे साथ
यह भी पढ़ें : अब पांचों दिन लगेगा साप्ताहिक बाज़ार
यह भी पढ़ें : वैक्सीनेशन ही दूर करेगा आर्थिक संकट
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हुकूमत में बदलते आतंकी
उन्होंने कहा कि यह सरकार ईडी और एनआईए जैसी गंभीर कामों के लिए बनाई गई एजेंसियों का इस्तेमाल हथियार के रूप में कर रही है. उन्होंने कहा कि मैंने परिसीमन आयोग से मिलने से इनकार किया तो मुझे समन भेज दिया गया.
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					