जुबिली न्यूज डेस्क
वर्ष 2015 में भोपाल की रहने वालीं टीना डाबी ने यूपीएससी टॉप किया था। टीना डाबी ने 2015 बैच में सेकंड टॉपर रहे अतहर आमिर से वर्ष 2018 में शादी की थी। इस दौरान टीना डाबी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। एकबार फिर से वह चर्चा में हैं। टीना डाबी और अतहर आमिर ने जयपुर के फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दायर की है। दरअसल, दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया है।
![]()
तीन साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद कश्मीर की खूबसूरत वादियों के बीच दोनों हमेशा के लिए एक हो गए थे। टीना और अतहर ने कश्मीर के सबसे अधिक लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन पहलगाम को शादी का वेन्यू चुना था। बताया यह भी जाता है कि ट्रेनिंग के दौरान अतहर और टीना एक-दूसरे के करीब आए थे।
ये भी पढ़े: कांग्रेस में बढ़ी अंतर्कलह, कपिल सिब्बल ने उठाए आलाकमान पर सवाल

कश्मीर के रहने वाले अतहर आमिर खान सिविल सेवा परीक्षा 2015 में ही दूसरा स्थान पर रहे थे। आईएएस की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद टीना डाबी को अक्टूबर 2018 में भीलवाड़ा के एसडीएम पद पर पहली पोस्टिंग मिली थी।
ये भी पढ़े: हिमाचल के इस गांव में एक शख्स को छोड़कर सभी हुए कोरोना संक्रमित
टीना डाबी ने शादी के बाद खान सरनेम भी लगाया था। कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने नाम से खान सरनेम हटा लिया था। यही नहीं, टीना ने कश्मीरी बहू का टाइटल भी इंस्टाग्राम से हटा दिया था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
