न्यूज डेस्क
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार पी चिदंबरम से मुलाकात करने जेल पहुंचे थे। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी तिहाड़ जाकर पूर्व वित्त मंत्री से मुलाकात कर
चुकी हैं।

गौरतलब है कि पूर्व वित्त मंत्री व कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मामले में पहले सीबीआई और फिर प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था। चिदंबरम तिहाड़ जेल में बंद हैं।
यह भी पढ़ें : अजित पर भरोसा करना बीजेपी के लिए साबित हुई बड़ी भूल ?
पिछले तीन महीनों के दौरान कई बीमारियों से जूझ रहे पी चिदंबरम की सेहत में काफी गिरावट देखी गई है। कांग्रेस पार्टी नेताओं के अनुसार, बीते तीन महीनों में उनका वजन दस किलोग्राम कम हुआ है।
मालूम हो कि चिदंबरम ने स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला देते हुए जमानत की मांग की थी। इसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने एक मेडिकल बोर्ड बनाकर उनके स्वास्थ्य की जांच का निर्देश दिया। बोर्ड ने कहा कि पी चिदंबरम का स्वास्थ्य सामान्य है और एहतियातन यह किया जा सकता है कि उन्हें मिनरल वाटर दिया जाए। घर का खाना खाने की इजाजत उन्हें पहले से ही मिली हुई है।
यह भी पढ़ें : हम कहा धोखा होइ गा…! अमिताभ मजदूरी करत हैं परदेस मा?
यह भी पढ़ें : इस खास दिन से बनना शुरू होगा अयोध्या में भव्य राम मंदिर
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
