जुबिली न्यूज डेस्क
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 का एक नया प्रोमो मेकर्स द्वारा जारी किया गया। सामने आए नए प्रोमो में सलमान ताबड़तोड़ एक्शन करते नजर आ रहे हैं। इतना ही कैटरीना कैफ भी फिल्म के न्यू प्रोमो में टॉवल में धमाकेदार ए्क्शन करती दिख रही हैं। सलमान ने न्यू प्रोमो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- वन मैन आर्मी, टाइगर वापस आ गया है। #टाइगर3 रविवार 12 नवंबर को सिनेमाघरों में। हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।
कैसा है टाइगर 3 का न्यू प्रोमो
शुक्रवार को सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 का नया प्रोमो रिलीज किया गया। टाइगर 3 के न्यू प्रोमो की शुरुआत मूवी में विलेन का रोल प्ले कर रहे इमरान हाशमी के डायलॉग से होती है। वे कहते हैं- अब मेरी बारी है, इस बार तू हारेगा टाइगर, दुनिया के नक्शे से हिन्दुस्तान का वजूद ही मिटा दूंगा मैं। वादा करता हूं टाइगर।
इसके बाद सलमान को धांसू एक्शन करते दिखाया गया। तेज रफ्तार से दौड़ती गाड़ियां, भयानक फाइट सीन्स और जबरदस्त लोकेशन देखने को मिल रही है। प्रोमो में एक बार फिर कैटरीना कैफ को टॉवल में फाइट करते देखा जा सकता है। आखिर में सलमान का डायलॉग- सब ठीक किया तूने बस एक बात भूल गए, जब तक टाइगर मरा नहीं तब तक टाइगर हारा नहीं।

ये भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट ने राघव चड्ढा से माफी मागने को क्यों कहा…
5 नवंबर से शुरू होगी Tiger 3 की एडवांस बुकिंग
टाइगर 3 के न्यू प्रोमो के आखिरी में बताया गया है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग 5 नवंबर से शुरू होगी। 12 नवंबर को रिलीज हो रही टाइगर 3 में सलमान खान, कैटरीना कैफ, इमरान हाशमी लीड रोल में हैं। फिल्म में शाहरुख खान का जबरदस्त कैमियो देखने को मिलेगा। हालांकि, टाइगर 3 के ट्रेलर और टीजर में शाहरुख का लुक रिवील नहीं किया गया है। बता दें कि डायरेरक्ट मनीष शर्मा ने फिल्म को 300 करोड़ के बजट में बनाया है। इसके प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
