लखनऊ। कोरोना वायरस से बचाव के चलते भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज रद्द होने के बाद लखनऊ के दूसरे एकदिवसीय मैच के लिए दर्शकों को टिकट वापसी का पैसा 19 से 22 मार्च तक वितरित किया जायेगा।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक शर्मा ने सोमवार को बताया कि यूपीसीए दर्शकों द्वारा खरीदे गये टिकटों की धनराशि वापस करेगी।
उन्होंने बताया कि नकद क्रय किये गये टिकटों की राशि का भुगतान 19 से 22 मार्च के बीच सुबह 11 से शाम पांच बजे तक स्टेडियम के गेट नम्बर दो पर स्थित पेटीएम काउंटर पर होगा। टिकट का पैसा वापस लेने के लिये दर्शकों को टिकट के साथ अपने पहचान पत्र की मूल प्रति और छाया प्रति लानी होगी।

टिकट और छाया प्रति काउंटर में जमा हो जायेगी और उन्हें पैसा वापस मिल जायेगा। शर्मा ने बताया कि जिन दर्शकों ने आनलाइन टिकट खरीदे थे, उनका पैसा सीधे उनके बैंक खातों में भेजा जा रहा है।
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सीरीज के कोलकाता और लखनऊ में खेले जाने वाले मैचों को निरस्त किये जाने का 13 मार्च को एलान किया था जबकि उसी दिन भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें धर्मशाला से लखनऊ पहुंची थी। धर्मशाला में पहला एकदिवसीय मैच वर्षा के कारण नहीं हो सका था।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					