
न्यूज़ डेस्क
राजधानी दिल्ली में शनिवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने तीन किन्नरों पर गोली चला दी। सिर पर गोली लगने से एक किन्नर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रुप से घायल हो गये। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पता चला है कि संगम विहार की रहने वाली पिंकी शनिवार देर शाम मेंहदिया कब्रिस्तान में चादर चढ़ाने के लिए गई थी। उसके साथ ड्राइवर दीपक और उसका अकाउंटेंट गंगेश भी था।
तभी बाइक सवार तीन बदमाश उनके पास पहुंचे और उनपर फायरिंग करना शुरू कर दिए। जिसमे तीनों गंभीर रुप से घायल हो गये
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। मृतक किन्नर की पहचान संगम विहार निवासी गंगेश के रूप में हुई है।
जबकि घायलों की पहचान संगम विहार निवासी दीपक व पिंकी के रूप में हुई है। दोनों का इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि वारदात आपसी रंजिश के चलते हुई।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					