जुबिली न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बंथरा इलाके हडकंप मचा देने वाली खबर आ रही है। यहां जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई है। त्यौहार के मौके पर एक ही गांव में 3 मौतें होने से हड़कंप मच गया है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही जांच में जुट गई है।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि आबकारी विभाग की लापरवाही की वजह से देशी शराब के ठेका पर जहरीली शराब बिक रही थी। घटना बंथरा के रसूलपुर लतीफ़ नगर गांव की बताई जा रही है। मोहम्मद अनीस, राजकुमार और एक अन्य की मौत हो गई है। इन लोगों ने लतीफ़ नगर के सरकारी ठेके से इन्होने शराब खरीदी थी।

मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन लतीफ नगर के सरकारी ठेके से शराब देसी शराब का ब्रांड विंडीज खरीदा था। इसके बाद राशन कोटेदार के घर पर बैठकर शराब पी गयी। इसके बाद आज सुबह मोहम्मद अनीस, राजकुमार और एक अन्य युवक की मौत हो गई। दूसरी तरफ सरकारी ठेके की शराब से मौतों पर आबकारी विभाग पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
ये भी पढ़े : जल्द हो सकता है योगी सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार
ये भी पढ़े : अयोध्या दीपोत्सव : इतने दीपों से जगमग होगा सरयू तट, बनेगा नया रिकॉर्ड
पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही जाँच में जुट गई है। इस मामले में लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने राशन कोटेदार ननकऊ और शराब ठेके को सेल्समैन को हिरासत में ले लिया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
