
जुबिली न्यूज़ डेस्क।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के तीन विधान परिषद सदस्यों ने बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद से ही लखनऊ के सत्ता के गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म है। माना जा रहा है कि ये तीनों विधानपरिषद सदस्य भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता जूही सिंह ने ट्वीट करते हुए तीनों एमएलसी पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा है कि, सत्ता की मलाई खाने के लिए, सीबीआई जाँच से बचने के लिए, सरकारी ठेके हासिल करने के लिए और अपनी बिल्डिंगों के मनचाहे नक़्शे पास कराने के लिए। भाजपा रूपी गंगा में डुबकी लगा पवित्र हुए! स्वार्थ सर्वोपरि !
सत्ता की मलाई खाने के लिए, सीबीआई जाँच से बचने के लिए, सरकारी ठेके हासिल करने के लिए और अपनी बिल्डिंगों के मनचाहे नक़्शे पास कराने के लिए। भाजपा रूपी गंगा में डुबकी लगा पवित्र हुए! स्वार्थ सर्वोपरि ! pic.twitter.com/miqVdTH01B
— Juhie Singh (@juhiesingh) September 18, 2019
बता दें कि हमीरपुर से सपा एमएलसी रमेश मिश्र, बलिया से रविशंकर सिंह उर्फ पप्पू और महाराजगंज से सीपी चंद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी समाजवादी पार्टी के कई नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। सपा नेताओं के लगातार पार्टी छोड़ने पर पार्टी के भीतर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व पर भी सवाल उठने लगे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व सीएम अखिलेश यादव कल साढ़े 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। माना जा रहा है कि अपनी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह पार्टी छोड़ने वाले नेताओं पर कुछ टिप्पणी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : शिवपाल के लिए अगर मुलायम ने फिर किया ये काम तो अखिलेश होंगे खफा !
यह भी पढ़ें : भारत क्यों आया है दुनिया का सबसे बड़ा अय्याश
यह भी पढ़ें : योगी के मंत्री के बिगड़े बोल, प्रियंका गांधी पर की अभद्र टिप्पणी
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
