जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र शरजील उस्मानी की ज़बान काटकर लाने वाले को अयोध्या के तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने 50 हज़ार रुपये के पुरस्कार का एलान किया है. हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने शरजील को आतंकवादी कौम का बताया है.

भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने दिल्ली में भारतीय दंड सहिंता की धारा 505 के तहत शरजील उस्मानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. शरजील पर आरोप है कि उसने श्रीराम कहने वालों के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया है.
अयोध्या के तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने कहा है कि जो भी शरजील की ज़बान काटकर लाएगा उसे 50 हज़ार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा. महंत ने कहा कि जिस ज़बान से उसने श्रीराम कहने वालों के प्रति अपशब्द कहे उसकी ज़बान कटनी ही चाहिए. महंत ने चेतावनी दी कि अगर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं हुई तो मेरे पास शास्त्र ही नहीं शस्त्र भी हैं. मैं खुद जाकर उसकी जबान काटूँगा.
यह भी पढ़ें : कोविड प्रोटोकाल के साथ होगा हज, भारत से एक हज़ार लोगों को इजाजत
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नदियों में लाशें नहीं हमारी गैरत बही है
यह भी पढ़ें : ज़फरयाब जीलानी की ब्रेन सर्जरी सफल, वेंटीलेटर सपोर्ट पर
यह भी पढ़ें : बुलंदशहर के बाल सुधार गृह में 22 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, अधीक्षक की मौत
हनुमानगढ़ी के महंत तो इनसे भी आगे निकल गए महंत राजू दास ने शरजील के मज़हब को ही आतंकवादी मज़हब बता दिया. शरजील ने श्रीराम का नारा लगाने वालों को आतंकवादी कहा था.
शरजील उत्तर प्रदेश का निवासी है. वह वर्ष 2019 में लालकृष्ण आडवाणी की बाबरी मस्जिद से जुड़ी एक तस्वीर पोस्ट कर सुर्ख़ियों में आया था. सीएए के खिलाफ आन्दोलन के दौरान वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बाहर गिरफ्तार भी हुआ था.
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					