जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। मौजूदा वक्त में सोशल मीडिया पर लोग ज्यादा वक्त बिताते हैं। इतना ही नहीं जब इंटरनेट हर घर में मोबाइल के माध्यम से पहुंचा है तब से लोगों का ज्यादा वक्त इंटरनेट पर गुजरने लगता है।
कुछ लोग इंटरनेट के माध्यम से नई-नई जानकारियां हासिल करते हैं तो कुछ लोग ऐसी वेबसाइट तक पहुंच जाते हैं जो अश्लील वीडियो दिखाने में माहिर होता है।
आज हम आपको दुनिया में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेबसाइट अश्लील वीडियो दिखाने वाली साइट के बारे में बताने जा रहे हैं। पिछले महीने वल्र्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स की रिपोर्ट सामने आई जिसमें बताया गया है कि टॉप-10 साइट में शुरू की 9 साइट अश्लील साइट नहीं हैं।
अब आप सोच में पड़ सकते हैं कि आखिर वो कौन सी टॉप टेन साइट है। गौरतलब हो कि ये रिपोर्ट अमेरिका के लोगों पर तैयार की गई है।
कुछ ऐसी साइट है जिसके बगैर लोगों का गुजारा नहीं है और भारतीय लोग उसकी गिरफ्त में है और इंटरनेट के माध्यम से उस साइट पर पहुंच जाते हैं। World of Statistics के ट्विटर हैंडल पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि अमेरिका में 25 सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली साइट में केवल तीन साइट ही पोर्न साइट हैं।
https://twitter.com/stats_feed/status/1666637452642074626?s=20
स्टेटिस्टिक्स इस रिपोर्ट में 25 साइट के बारे में बताया गया है लेकिन इसमें 22 साइट का प्रयोग हर किसी ने कभी न कभी किया जरूर होगा।

World of Statistics के ट्वीट में
सबसे पहले नंबर पर जगह बनाई है। हम सबसे सर्च इंजन गूगल ने और दूसरे नंबर पर जगह बनाई है यूट्यूब ने। इसके अलावा फेसबुक, अमेजन और याहू क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर काबिज हैं।
हालांकि इस दौरान अश्लील वीडियो की साइट पर लोगों की दिलचस्पी कम नहीं है। लोग इंटरनेट के माध्यम से इन अश्लील वीडियो की साइट पर पहुंच जाते हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
