जुबिली न्यूज डेस्क
जयपुर : राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी टिकटों के चयन के लिए लगातार मंथन कर रही है। इस बीच चर्चा है कि बीजेपी राजस्थान में भी एमपी वाला फार्मूला लागू कर सकती है। इसको लेकर भाजपा की सियासत में जमकर चर्चा हो रही है। रविवार को भी राजस्थान में बीजेपी की पहली लिस्ट को लेकर बैठक हुई। जिसमें पीएम मोदी ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान बैठक में टिकट के चयन को लेकर काफी मंथन किया गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने बीजेपी के उम्मीदवार के नाम को लेकर भी रणनीति तैयार की गई।

गहलोत के सामने यह नेता मजबूत दावेदार
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इस बात को लेकर काफी चर्चा हुई। जिसमें जोधपुर से मुख्यमंत्री गहलोत के सामने बीजेपी के किस उम्मीदवार को खड़ा किया जाए। इसको लेकर चुनाव समिति ने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि भाजपा ने इस बार एमपी वाला फार्मूला अपनाया तो, सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ जोधपुर के सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत को खड़ा किया जा सकता है।
बीजेपी में इसलिए हो रहा मंथन
विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार खड़े करने को लेकर लगातार मंथन में जुटी हुई। मुख्यमंत्री गहलोत जोधपुर निर्वाचन क्षेत्र से पांच बार चुने गए हैं। इसके अलावा पिछले चुनाव में उन्होंने सबसे बड़ी जीत हासिल करते हुए बीजेपी के शंभू सिंह को 45,597 वोटो से हराया था। गहलोत के सामने बीजेपी के उम्मीदवार को लेकर शीर्ष नेतृत्व के सामने एक बड़ी चुनौती है। जो गहलोत को मजबूती के साथ टक्कर दे सके।
ये भी पढ़ें-बिहार जातिगत सर्वेः कितने पिछड़े, किसकी कितनी है आबादी?
एमपी वाला फार्मूला लागू करने के मूड में
विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से भी राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों का सर्वे करवाया गया। इसमें A, B, C और D कैटेगरी डिवाइड की गई। इसको लेकर बीजेपी C और D कैटेगरी की सीटों को लेकर काफी गंभीर बनी हुई है। बीजेपी विशेष प्लान के तहत एमपी वाला फार्मूला लागू करने के मूड में है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
