जुबिली स्पेशल डेस्क
डब्लयू.डब्लयू.ई. की मशहूर महिला रैसलर निकी बेला ने अपनी जिंदगी को लेकर बेहद चौंकाने वाले खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि जब वो केवल 15 साल की थी उनके साथ जबरदस्ती की गई थी। इतना ही नहीं एक नहीं दो लोगों ने उनका रेप किया था। उन्होंने बताया कि इस वजह से काफी अवसाथ का शिकार हो गई थी और एक समय तो ऐसा आया था कि जैसे लग रहा था उनका पूरा जीवन खराब हो गया।

इस घटना का जिक्र उन्होंने किसी से नहीं किया, क्योंकि उन्हें शर्म आती थी। हालांकि बाद में थेरेपिस्ट की मदद इससे आगे निकल सकी।

ये भी पढ़े : कोविड-19 से A ब्लड ग्रुप वाले रहे सावधान
ये भी पढ़े : यूपी में वर्चुअल रैली के माध्यम से एक तीर से कई निशाने साधेगी बीजेपी
ये भी पढ़े : आखिर क्यों चौटाला को आने लगी कांशीराम की याद
रैसलिंग करियर के दौरान निकी बेला की सुपरस्टार जॉन सीना के साथ नजदीकियां रहीं। सीना और निकी ने सगाई भी कर ली थी बात जब शादी तक आई तो दोनों किसी कारण अलग हो गए। हालांकि दोनों ने रिश्ते समान्य करने के लिए बहुत कोशिश की लेकिन ऐसा हो नहीं सका और दोनों को अलग होना पड़ा।

निकी बेला ने जॉन सीना से अलगाव के बाद अपने पुराने डांस पार्टनर आर्टेम चिगविंटसेव के साथ नजदीकियां बढ़ाईं। दोनों ने इसी साल की शुरुआत में गुचपुच शादी भी कर ली। निकी बेला अब गर्भवती है। बीते दिनों ही उन्होंने एक कार्यक्रम आयोजित कर बताया था कि उनकी कोख में पलने वाला बच्चा लड़का है या लड़की। गौरतलब हो कि निकी बेला ने बहन ब्री के साथ 2007 में डब्लयू.डब्लयू.ई. में अपनी शुरुआत की थी।

दोनों बहनों के 2011 में एक साथ मिलकर दिवा चैंपियनशिप जीती। निकी 12 सालों तक रैसलिंग की दुनिया में अपना दम-खम दिखाया है। आखिर 24 मार्च 2019 को उन्होंने संन्यास ले लिया था।

ये भी पढ़े : लचर स्वास्थ्य व्यवस्था : ऐसे तो नहीं जीत पायेंगे कोरोना के खिलाफ लड़ाई
ये भी पढ़े :प्रियंका और अखिलेश ने बढ़ाई योगी सरकार की मुश्किलें
ये भी पढ़े : प्रयागराज : SSP के ट्रान्सफर से छात्रों में रोष, सड़कों पर उतरने का किया ऐलान
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
