जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। भारतीय टीम बांग्लादेश के दौरे पर गई है लेकिन उसका प्रदर्शन लगातार खराब रहा है। पहले दो वन डे में उसको शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इस वजह से उसके हाथ से सीरीज निकल गई है। बांग्लादेश की टीम 2-0 से आगे हैं और सीरीज का अंतिम वन डे मैच होना बाकी है।
उधर टीम इंडिया के चोटिल खिलाडिय़ों ने टीम को परेशानी में डाल दिया है। दूसरे वन डे के बाद टीम इंडिया के लिए बुरी खबर यह थी कि कप्तान रोहित शर्मा समेत दीपक चाहर और कुलदीप सेन चोटिल हो गए थे। तीनों ही खिलाडिय़ों के बाहर होने से टीम इंडिया के लिए मुश्किलें बढ़ सकती है।
बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे में रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में कप्तानी का जिम्मा केएल राहुल संभालतेहुए नजर आएंगे।
अब बीसीसीआई ने बताया है कि टीम के साथ कुलदीप यादव को जोड़ा गया है। बीसीसीआई ने रोहित शर्मा की चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि भारत के कप्तान रोहित शर्माको दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान दूसरे ओवर में अंगूठेण् में चोट लग गई थी।

बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनका आकलन किया और ढाका के एक स्थानीय अस्पताल में उनका स्कैन किया गया। वह विशेषज्ञ परामर्शके लिए मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं और अंतिम वनडे में नहीं खेल पाएंगे। आगामी टेस्ट सीरीज के लिए उनकी उपलब्धता पर फैसला बाद में लिया जाएगा।
बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए भारत की टीम
केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली,रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज, उमरान मलिक, कुलदीप यादव।
वहीं तेज गेंदबाज कुलदीप सेन और दीपक चाहर को लेकर उन्होंनेकहा ‘तेज गेंदबाज कुलदीप सेन नेपहलेवनडे के बाद पीठ में जकड़न की शिकायत की थी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम नेउनका आकलन किया और उन्हेंदूसरेवनडे सेआराम की सलाह दी गई।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
