जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक और अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आज 76 साल हो गए। पिछले काफी समय से बीमारी से जूझ रहे लालू यादव पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं और उन्होंनेअपने बच्चों के साथ अपना 76वां जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर उनका पूरा परिवार नजर आया।
बेटे तेजस्वी यादव और बेटी रोहिणी यादव ने रात को ही जन्मदिन के सेलिब्रेशन की तस्वीर पोस्ट की और पापा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

सोशल मीडिया पर पोस्ट तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि लालू यादव अपने नातियों के साथ केक काट रहे हैं और इस अवसर पर पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव, बड़ी बेटी मीसा भारती, रोहिणी अचार्य, बहू राजश्री भी मौजूद है। हालांकि लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन उन्होंने वीडियो कॉल करके पिता को जन्मदिन की बधाई दी है।
देश-विदेश में बिहार का नाम रोशन करने वाले, मजबूत शख्सियत एवं दृढ़ व्यक्तित्व के धनी, सामाजिक न्याय के प्रणेता आदरणीय @laluprasadrjd जी को अवतरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।#सामाजिक_न्याय_के_महानायक_लालू pic.twitter.com/ZbnMHZi2uY
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 10, 2023
तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा, ” देश-विदेश में बिहार का नाम रोशन करने वाले, मजबूत शख्सियत एवं दृढ़ व्यक्तित्व के धनी, सामाजिक न्याय के प्रणेता लालू यादव को अवतरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।”
https://twitter.com/RohiniAcharya2/status/1667607608348356609?s=20
वहीं, रोहिणी ने एक ट्वीट में लिखा, “पूरा देश दे रहा है आज उनको जन्मदिन की बधाई.आम लोगों के अधिकार के खातिर लड़ी है जिन्होंने लंबी लड़ाई. हैपी बर्थडे पापा आप को हमारी उम्र लग जाए.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
