जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कर्नाटक के बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक के बाद मंगलवार शाम दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में एनडीए की अहम बैठक हुई। विपक्ष की बैठक में 26 दलों ने भाग लिया तो एनडीए की बैठक 38 दल विपक्षी एकता को चुनौती देने के लिए तैयार हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।
दरअसल एनडीए की बैठक में बिहार की राजनीति के दो अहम नेता चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति पारस पर सबकी नजरे थी। हालांकि दोनों के बीच की दूरियां कम होती हुई नजर आ रही है। इस बैठक के दौरान चिराग अपने चाचा के पैर छूते हुए दिखाई दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर चाचा और भतीजे की फोटो तेजी से वायरल हो रही है। लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए ने कमर कस ली है और छोटे दलों के सहारे एक बार फिर सत्ता में वापसी का सपना देख रही है। लोक जन शक्पि पार्टी एनडीए में शामिल है लेकिन चाचा और भतीजे के बीच इस वक्त रार चल रही है लेकिन इस तस्वीर से एनडीए राहत की सांस जरूर ली होगी।
भाजपा किसी भी तरह इस प्रयास में है कि रामविलास पासवान की मौत के बाद चिराग पासवान और पशुपति पारस के बीच हुए मनमुटाव को दूर कर दिया जाए लेकिन चाचा मानने को तैयार नहीं है और भतीजे चिराग के साथ नहीं जाएंगे। इसका जिक्र वो पहले कर चुके हैं। इतना ही नहीं दोनों के बीच हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर भी है। दोनों इस सीट पर अपना दावा कर रहे हैं।
चिराग पासवान ने ट्विटर पर एक वीडियो भी साझा किया है जिसमें पीएम मोदी उन्हें गले लगा रहे हैं। चिराग पासवान ने लिखा, ‘इस स्नेह और सम्मान के लिए आपका आभार आदरणीय प्रधानमंत्री जी।’कुल मिलाकर NDA चाहती है दोनों के बीच रार खत्म हो सके ताकि उसे चुनाव में फायदा हो।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
