- 12 बागियों की सदस्यता रद्द कराने चली शिवसेना
- शिंदे बोले- हमें डराना मत, कानून हम भी जानते हैं
जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। महाराष्ट्र का सियासी ड्रामा अब अपने आखिरी मुकाम पर पहुंचता नजर आ रहा है लेकिन उद्धव ठाकरे इतनी आसानी से हार नहीं मान वाले हैं। इस वजह से उनकी कोशिश जारी है जबकि बागी हो चुके एकनाथ शिंदे अब अपने साथ भारी समर्थन का दावा कर रहे हैं।
उधर सोशल मीडिया पर एकनाथ शिंदे की तस्वीर वायरल हो गई है। इस तस्वीर में एकनाथ शिंदे शतरंज खेलते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में ये फोटो इस समय की स्थिति पर सटीक इसलिए बैठ रही है क्योंकि महाराष्ट्र की राजनीति में भी इस समय शह-मात का खेल चल रहा है।
वहीं राजनीतिक घमासान के बीच एकनाथ शिंदे ने दावा है कि उनके पास 37 विधायक का समर्थन प्राप्त है तो दूसरी ओर शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने बताया, हमने डिप्टी स्पीकर (महाराष्ट्र विधानसभा) के समक्ष याचिका दायर की है और मांग की है कि 12 विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी जानी चाहिए क्योंकि वे कल की बैठक में शामिल नहीं हुए थे।

बैठक से पहले नोटिस जारी किया गया था जिसमें कहा गया था कि अगर आप बैठक में शामिल नहीं हुए तो संविधान के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कुछ नहीं आए और कुछ ने बेवजह कारण बताए।
शिवसेना ने एकनाथ शिंदे सहित 12 नाम डिप्टी स्पीकर को भेजे हैं। ये नाम हैं- एकनाथ शिंदे, प्रकाश सुर्वे, तानाजी सावंतो, महेश शिंदे, अब्दुल सत्तारी, संदीप भुमरे, भरत गोगावाले, संजय शिरसातो, यामिनी यादव, अनिल बाबरी, बालाजी देवदास, लता चौधरी हैं।
शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने ट्वीट किया, “आप अयोग्यता के लिए 12 विधायकों के नाम बताकर हमें डरा नहीं सकते क्योंकि हम शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के अनुयायी हैं।
हम कानून जानते हैं, इसलिए हम धमकियों पर ध्यान नहीं देते हैं।” उन्होंने कहा, “हम आपके तरीके और कानून भी जानते हैं। संविधान की अनुसूची 10 के अनुसार, व्हिप का इस्तेमाल विधानसभा के काम के लिए किया जाता है, बैठकों के लिए नहीं।”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
