जुबिली स्पेशल डेस्क
एनसीपी चीफ शरद पवार एक बार फिर उद्योगपति गौतम अडानी के करीब आते नजर आ रहे हैं। दरअसल दोनों की फिर मुलाकात हुई है। जानकारी के मुताबिक एक इवेंंट के दौरान शरद पवार और उद्योगपति गौतम अडानी एक साथ नजर आये हैं। इसके बाद सियासी गलियारों में चर्चा का दौर शुरू हो गया है।
इतना ही नहीं पलक झपकते ही सोशल मीडिया पर दोनों की मुलाकात की तस्वीर वायरल हो गई है। इसके साथ ही राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई और दोनों की मुलाकात पर एक बार फिर सवाल उठाया जा रहा है।
लोग बार-बार पूछ रहे हैं कि आखिर क्यों शरद पवार बार-बार अडानी से मुलाकात कर रहे हैं। तस्वरी के वायरल होने पर बीजेपी ने शरद पवार पर जोरदार हमला बोला है।

अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘राहुल गांधी और शरद पवार के बीच दरार इससे अधिक स्पष्ट नहीं हो सकती। इतना ही नहीं उन्होंने आगे लिखा कि इंडिया गठबंधन कई मोर्चों पर टूट रहा है।
वहीं, असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने इस तस्वीर को लेकर विपक्ष को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने तस्वीर पर सवाल उठाते हुए लिखा है कि आखिर राहुल गांधी चुप क्यों हैं, जब शरद पवार बार-बार अडानी से मिलते हैं. उन्होंने कहा कि, जब शरद पवार एक कार्यक्रम में अडानी के साथ देखे गए तो राहुल गांधी और कांग्रेस चुप क्यों हैं? यह सुविधा की राजनीति है, ब्लैकमेलिंग है।’बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि इंडिया में राहुल गांधी की कोई नहीं सुनता है।
वैसे शरद गुट के नेता जयंत पाटिल ने उस मुलाकात पर सफाई देते हुए कहा है कि एनसीपी चीफ लंबे समय से अडानी को जानते हैं। उन्हें न्योता आया था, ऐसे में वे एक क्लीन प्रोजेक्ट के उद्घाटन के लिए गए।
इसमें इतना विवाद क्यों हो रहा है। शरद पवार ने इंडिया गठबंधन की सभी बैठकों में हिस्सा लिया है। किसी को इस मुलाकात से क्या दिक्कत रह सकती है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
