जुबिली स्पेशल डेस्क
जहां एक ओर पूरा विपक्ष एक जुट होकर मोदी को 2024 को रोकने की तैयारी कर रहा है तो दूसरी तरफ ये भी एक बड़ा सवाल क्या विपक्ष एकजुट रह पायेगा क्योंकि हाल में कुछ ऐसा हुआ जो विपक्षी एकता पर सवाल उठा सकता है।
दरअसल जी-20 राष्ट्राध्यक्षों के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के डिनर में विपक्ष के कई बड़े चेहरों के शामिल होने पर विपक्षी एकता को गहरा झटका लगा है।
इसके बाद राजनीति हलचल का एकाएक बढ़ती हुई नजर आ रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी से विपक्ष के नेताओं में बेचैनी बढ़ती हुई नजर आ रही है॥
वहीं, कांग्रेस के चार में से केवल एक मुख्यमंत्री का आना और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नदारद रहने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इतना ही नहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया में मौजूद दलों के बीच जुब़ानी जंग भी तेज हो गई है और एक दूसरे के खिलाफ जहर ऊगलते हुए नजर आ रहे हैं। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस डिनर में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी पर सवाल उठाया है।

वहीं, टीएमसी ने भी इसका करारा जवाब दिया है। हालांकि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन भी इस डिनर में गए थे लेकिन चर्चा नीतीश कुमार की हो रही है क्योंकि उन्होंने पीएम मोदी से काफी जोश के साथ मिले थे।
सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और नीतीश कुमार की फोटो भी काफी तेजी से वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में देख सकते हैं कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन साथ खड़े नजर आ रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि, रात्रिभोज कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने खुद बिहार के सीएम नीतीश कुमार और हेमंत सोरेन को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मिलवाया।
तस्वीर में सभी नेता मुस्कुराते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में इस तस्वीर को देखने पर विपक्ष में हलचल मचना तय माना जा रहा है। वहीं कुछ राजनीति के जानकारों की माने तोप्रधानमंत्री मोदी ने दलगत राजनीति से ऊपर उठते हुए दोनों मुख्यमंत्रियों की मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति से कराई, जो भारतीय लोकतंत्र की खूबसूरती को बता रहा है। कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर पर कई तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
