जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल उन्होंने सीएम पद छोडऩे का बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने अगले दो दिन में सीएम के पद से इस्तीफा देने की बात कही है। नए मुख्यमंत्री का ऐलान जल्द किया जा सकता है।
अगला सीएम भी आम आदमी पार्टी से ही कोई होगा। वहीं अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि कहा, कि जब तक जनता की अदालत में जीत नहीं जाता हूं, तब तक मैं सीएम नहीं बनूंगा। मैं चाहता हूं कि दिल्ली का चुनाव नवंबर में हो जनता वोट देकर जिताए, उसके बाद मैं सीएम की कुर्सी पर बैठूंगा।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “जनता के आशीर्वाद से बीजेपी के सारे षड्यंत्र का मुकाबला करने की ताकत रखते हैं।
‘
बीजेपी के आगे हम ना झुकेंगे, ना रुकेंगे और ना बिकेंगे। आज दिल्ली के लिए कितना कुछ कर पाए क्योंकि हम ईमानदार हैं। आज ये (बीजेपी) हमारी ईमानदारी से डरते हैं क्योंकि ये ईमानदार नहीं है.”केजरीवाल ने आगे कहा, “मैं ‘पैसे से सत्ता और सत्ता से पैसा’ इस खेल का हिस्सा बनने नहीं आया था। दो दिन बाद मैं CM पद से इस्तीफा दे दूंगा। कानून की अदालत से मुझे इंसाफ मिला, अब जनता की अदालत मुझे इंसाफ देगी।”
उन्हें वॉर्निंग दी गई कि अगर दूसरी बार लेटर लिखा तो जेल में फैमिली से मुलाकत बंद कर दी जाएगी। सीएम ने कहा, “हमारे बड़े-बड़े दुश्मन हैं। सत्येंद्र जैन और अमानतुल्ला खान भी जल्द बाहर आएंगे। हम लोगों के ऊपर भगवान भोलेनाथ का हाथ है, उनका आशीर्वाद साथ रहता है।”राघव चड्ढा ने भरोसा जताया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता फिर से अरविंद केजरीवाल को चुन कर ही मुख्यमंत्री बनाएगी। कुल मिलाकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस कदम से जनता का समर्थन मिल सकता है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				