जुबिली स्पेशल डेस्क
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव खत्म हो चुका हैं और जल्द ही डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका की सत्ता पर काबिज हो जायेगे। चुनाव जीतने के बाद पहली बार जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच एक खास मुलाकात हुर्ई है।
दोनों की मुलाकात की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस दौरान दोनों ही नेताओं ने एक दूसरे का स्वागत गर्म जोशी के साथ किया।

जानकारी मिल रही है कि दोनों ने ओवल ऑफिस में मुलाकात की। इस मौके पर बाइडेन ने ट्रंप से कहा कि वह सत्ता का सुचारू और शांतिपूर्ण हस्तांतरण सुनिश्चित करेंगे और आपको समायोजित करने के लिए वह सब कुछ करेंगे, जो वह कर सकते हैं। इसके जवाब में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह जितना संभव हो सके उतना सहज होगा।
बता दें कि जुलाई तक बाइडेन और ट्रंप के बीच राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मुख्य मुकाबला था लेकिन बाद में बाइडेन को अपने कदम पीछे करने पड़े क्योंकि उनकी सेहत उनका साथ नहीं दे रही थी।
इस वजह से उन्होंने चुनाव नहीं लडऩे का फैसला किया। उनकी जगह कमला हैरिस को खड़ा किया गया था लेकिन ट्रंप ने उनको करारी शिकस्त दी है और अब वो अमेरिका की सत्ता पर बैठने जा रहे हैं।
अब जब ट्रप चुनाव जीत गए है और पहली बार बाइडेन से मुलाकात की है और ये मुलाकात इसलिए अच्छी बतायी जा रही है क्योंकि चुनाव से पहले दोनों नेताओं के बीच कई मौकों पर टकराव देखने को मिला था।
चुनाव प्रचार के दौरान 81 वर्षीय बाइडेन ने ट्रम्प को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया, जबकि 78 वर्षीय ट्रम्प ने बाइडेन को अक्षम कहा लेकिन आज की मुलाकात काफी अच्छी बतायी जा रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
