जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा समय में सोशल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।
सोशल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है। हालांकि कुछ लोग सोशल मीडिया के सहारे रातों-रात स्टार बन जाते हैं।
दरअसल ऐसे लोग सोशल मीडिया पर कोई वीडियो पोस्ट कर स्टार बन जाते हैं। मौजूदा वक्त में किसी भी घटना का वीडियो और फोटो वायरल हो जाता है। चाहे वो खेल के मैदान का हो या फिर राजनीतिक के क्षेत्र का हो।

किसी चीज को लेकर सोशल मीडिया पर बहस देखने को मिलती है। लोग किसी भी चीज पर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं। अगर उनको कोई बात पसंद नहीं आती है तो सोशल मीडिया पर उस चीज को बढ़चढक़र उठाते हैं। अब आईपीएल की एक टीम की जर्सी को लेकर सोशल मीडिया पर बहस देखने को मिल रही है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के सीजन की शुरुआत होने वाली है लेकिन उससे पहले सोशल मीडिया लखनऊ सुपर जाइंट्स को लेकर एक अलग ही बहस देखने को मिल रही है।
दरअसल लखनऊ सुपर जाइंट्स ने भी इस महीने की शुरुआत में अपनी नई मैच जर्सी को जारी किया था। वहीं अब टीम की प्रैक्टिस जर्सी सामने आने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर इस टीम का मजाक बनाया है। इतना ही नहीं मैच जर्सी को लेकर अलग तरह से मजाक उड़ाया है।
𝑵𝒂𝒚𝒂 𝑹𝒂𝒏𝒈, 𝑵𝒂𝒚𝒂 𝑱𝒐𝒔𝒉, 𝑵𝒂𝒚𝒊 𝑼𝒎𝒆𝒆𝒅, 𝑵𝒂𝒚𝒂 𝑨𝒏𝒅𝒂𝒂𝒛 👕💪#JerseyLaunch | #LucknowSuperGiants | #LSG pic.twitter.com/u3wu5LqnjN
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 7, 2023
नये सीजन के लिए टीम की नई मैच जर्सी सामने आने के बाद अब उनकी ट्रेनिंग किट भी सामने आई है जो फैंस को काफी पसंद भी आई है। फैंस ने सोशल मीडिया पर टीम की ट्रेनिंग किट को मैच जर्सी से 10 गुना अच्छा करार दिया है। इसके आलावा सोशल मीडिया पर लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम की जर्सी का लोग मजाक उड़ा रहे हैं।