जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत का इंग्लैंड दौरा अब नजदीक है, लेकिन इस बार टीम इंडिया की कमान युवा खिलाड़ियों के हाथों में होगी। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी सितारे इस दौरे पर नजर नहीं आएंगे। दरअसल, दोनों दिग्गज हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, जिसके चलते टीम इंडिया में अनुभव की भारी कमी महसूस की जा रही है।
इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कोहली को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है।
17 मई, शनिवार को जियो सिनेमा पर हिंदी कमेंट्री के दौरान सुरेश रैना ने कहा, “कोहली के कद का खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट में अपने योगदान के लिए सर्वोच्च सम्मान का हकदार है। विराट कोहली को उनके अतुलनीय योगदान के लिए भारत रत्न से नवाजा जाना चाहिए।”
गौरतलब है कि अब तक भारत रत्न से सम्मानित होने वाले एकमात्र क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हैं। उन्हें 2014 में, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के एक साल बाद, तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया था। तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
ये भी पढ़े: धोनी का LAST IPL ? इकाना में आखिरी दर्शन !
क्या विराट कोहली को भी भारत रत्न मिलेगा? यह तो वक्त बताएगा, लेकिन रैना की यह मांग अब चर्चा में है और सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है।
कोहली का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब चयनकर्ता इंग्लैंड में अगले महीने शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की अहम सीरीज़ के लिए टीम का चयन करने की तैयारी में हैं। ऐसे में विराट का अचानक लिया गया संन्यास बीसीसीआई के लिए चुनौतीपूर्ण स्थिति खड़ी कर सकता है।
गौरतलब है कि विराट कोहली पिछले साल ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और अब उनके टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास लेने के बाद भारतीय क्रिकेट एक नए युग की ओर बढ़ रहा है।
विराट कोहली ने अब तक भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए हैं। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में उनके प्रदर्शन में गिरावट देखी गई है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली आठ में से सात बार ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर छेड़छाड़ करते हुए आउट हुए थे। कोहली ने हाल ही में आरसीबी के एक पॉडकास्ट में बताया था कि अब वह शायद ऑस्ट्रेलिया का दौरा नहीं कर पाएंगे