जुबिली स्पेशल डेस्क
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कमाल राशिद खान अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। इतना ही नहीं अक्सर उनका विवाद किसी न किसी से होता रहता है। अभी तक उनका विवाद बॉॅलीवुड में देखने को मिलता था लेकिन अब कमाल राशिद खान पंजाब की राजनीति को लेकर लगातार बयान देते नजर आ रहे हैं।
उन्होंने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर ट्वीट कर उनको भारतीय जनता पार्टी का एजेंट करार दिया है। इस दौरान उन्होंने दावा किया है कि पंजाब में कांग्रेस के खत्म होते ही वह भाजपा ज्वॉइन कर लेंगे।

कमाल राशिद खान ने पंजाब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया है और लिखा है कि मुझे यकीन है कि नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब में कांग्रेस को खत्म करने के लिए भाजपा के एजेंट बने हुए हैं।
जैसे ही पंजाब में कांग्रेस खत्म हो जाएगी, सिद्धू भाजपा ज्वॉइन कर लेंगे और राहुल गांधी के बारे में बुरा-भला कहना शुरू कर देंगे, जैसा वह अभी कैप्टन के बारे में कहते हैं। बता दे कि बॉलीवुड में इन दिनों कमाल राशिद खान काफी सुर्खियों में है। दरअसल फिल्म क्रिटिक के सहारे कमाल राशिद खान मीडिया में छाये रहते हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
