जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। दिल्ली में अगले साल विधान सभा चुनाव होने वाला है। इसको लेकर मौजूदा सरकार ने अभी से कमर कस ली है।
आम आदमी पार्टी विधान सभा चुनाव को लेकर काफी पहले ही एक्टिव हो गई और बीजेपी को हर तरह से जवाब देती हुई नजर आ रही है। केजरीवाल जब से जेल से बाहर आए है, तब से लगातार जनता के बीच जा रहे हैं और फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राजनीतिक गतिविधियाँ तेज़ हो गई हैं, क्योंकि 7वीं विधानसभा का कार्यकाल 15 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है।
ऐसे में दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीति घमासान तेज हो गया। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार एक्टिव है।
इस बीच दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट सामने आ गई है। बीजेपी की इस लिस्ट में 29 लोगों को जगह दी गई। नई दिल्ली विधानसभा सीट से प्रवेश साहिब सिंह वर्मा तो कालकाजी सीट से रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया गया है। इसके अलावा, आप से बगावत कर के बीजेपी में शामिल होने वाले कैलाश गहलोत को बिजवासन सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
