जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी की बायोपिक में अभिनय कर चर्चा का केन्द्र बने सुशांत सिंह राजपूत की बायोपिक की तैयारी चल रही है. कमाल राशिद खान उर्फ़ KRK ने सुशांत सिंह राजपूत की बायोपिक बनाने का एलान कर बालीवुड में सनसनी मचा दी है.
टीवी धारावाहिक पवित्र रिश्ता में मानव की भूमिका निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बना लेने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने फ़िल्मी सफ़र शुरू किया तो देखते ही देखते वह लाखों दिलों पर राज करने लगे.

छिछोरे जैसी फिल्म के ज़रिये सुसाइड जैसी भावना से बचने की सलाह देने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने सिर्फ 34 साल की उम्र में सुसाइड का रास्ता अख्तियार कर अपने चाहने वालों का दिल तोड़ दिया. सुशांत की मौत के बाद उनकी मौत की वजहों पर मंथन शुरू हुआ तो पता चला कि फ़िल्मी दुनिया के कुछ ताकतवर चेहरों ने उनका करियर खत्म करने का पूरा इंतजाम कर लिया था. उन्हें मिली फ़िल्में एक-एक कर उनसे छिनती चली गईं और एक दिन अचानक सुशांत की मौत की खबर आई तो लोग हिल कर रह गए.
https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1272762799677157376?s=20
कमाल राशिद खान का दावा है कि सुशांत पर बनी बायोपिक उन दोषियों को बेनकाब करेगी जिनकी वजह से सुशांत को मौत का रास्ता चुनना पड़ा. सुशांत की मौत को डिप्रेशन से जोड़ा जा रहा है लेकिन कमाल राशिद खान का कहना है कि वह डिप्रेशन की वजहों पर बात करेंगे.
https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1273516182046486528?s=20
कमाल राशिद खान ने सुशांत को इन्साफ दिलाने की बात करते हुए बालीवुड के लोगों से नफरत की बात कही है. राशिद का कहना है कि बालीवुड को छह प्रोडक्शन कम्पनियाँ कंट्रोल करती हैं. यह जिसे चाहें उसे चमका दें और जिसे चाहें उसे खत्म कर दें. उनका कहना है कि सलमान खान, करण जौहर, एकता कपूर, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियाडवाला और भूषण की प्रोडक्शन कम्पनियाँ ही बालीवुड को कंट्रोल करती हैं.
3 times I cried.
1) when #DivyaBharti died.
2) when #JiyaKhan died.
3) Today, when Sushant Singh died.— KRK (@kamaalrkhan) June 14, 2020
यह भी पढ़ें : सुशांत की मौत का सदमा नहीं बर्दास्त कर पाई भाभी, हुई मौत
यह भी पढ़ें : वास्तव में मरा कौन है सुशांत या उनके पिता ?
यह भी पढ़ें : क्यों सुशांत क्यों? आखिर तुमने ऐसा क्यों किया?
यह भी पढ़ें : क्यों चर्चा में है सुशांत सिंह की बहन का Facebook पोस्ट ?
सुशांत ने केदारनाथ, सोन चिड़िया, वेलकम टू न्यूयार्क और राब्ता जैसी फिल्मो से साबित किया था कि उनके अन्दर प्रतिभा कूट-कूट कर भरी है लेकिन इसके बावजूद उन्हें एक साथ सात फिल्मों से निकाला गया और वह डिप्रेशन का शिकार हो गए. अंतत: उन्होंने मौत को गले लगा लिया.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
